Indian Railways: समस्तीपुर-सोनपुर मण्डलों पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इन ट्रेनों को किया गया रद्द तो कुछ का बदला गया रुट! चेक करें डिटेल्स
Indian Railways Update: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर तथा सोनपुर मण्डलों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जायेंगे जिसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
Indian Railways: बिहार के समस्तीपुर तथा सोनपुर मण्डल में रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रिय़ों के लिए ये जरुरी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर तथा सोनपुर मण्डलों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जायेंगे जिसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है तो कुछ के मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों के उनके गंतव्य स्थान से पहले यात्रा समाप्त कर दिया जाएगा. ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इन रेल गाड़ियों का परिचालन अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-
रेलगाडि़यां रद्द
दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई और 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
दिनांक 18 मई,25 मई और 01 जून और 8 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई, और 07 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल रदद् रहेगी.
दिनांक 20 मई, 27 मई और 10 जून को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस रदद् रहेगी.
रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्युजलपाईगुडी एक्सप्रेस को समस्तीपुर-बरौनी-खगडिया होकर चलाया जायेगा.
आंशिक रूप से रद्द रेलगाडी
दिनांक 12.05.2022 और 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर पर समाप्त करेगी. यह रेलगाड़ी समस्तीपुर-जयनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
दिनांक 14.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर से प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्तीपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
दिनांक 17.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर से प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्तीपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
रेलगाड़ी को रोककर चलाया जाना
दिनांक 14.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12523 न्युजलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
ये भी पढ़ें