New Vande Bharat: बिहार-झारखंड से लेकर इन राज्यों को जल्द मिलेगा 5 वंदे भारत का तोहफा, 26 जून को होगा उद्घाटन
New Vande Bharat Train: जून के महीने में देश को एक साथ पांच वंदे भारच ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है. आइए जानते है इन सभी ट्रेनों के रूट्स के बारे में.
New Vande Bharat Train: पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया था. अब रेलवे एक साथ जून के महीने में 5 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने की योजना बना रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक रेलवे पांच अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेनों को 26 जून, 2023 को रवाना किया जाएगा.
किन रूटों पर होगा नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन
खास बात ये है कि ऐसा पहली बार है जब एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देश को मिलने जा रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक इन सभी ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. जिन रूटों पर इन नई वंदे भारत ट्रेन (New Vande Bharat Train) का संचालन शुरू होगा वह रूट्स है मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर. इन सभी रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन को 26 जून को रवाना किया जाएगा.
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को कर दिया गया था रद्द
ओडिशा के बालासोर में 2 जून को तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थी. इस भीषण हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस हादसे में 1,000 से अधिक लोग घायल भी हुए थे. इस हादसे के बाद 3 जून को मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन (Mumbai Goa Vande Bharat Train) के उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अब इस रूट पर 26 जून को ट्रेन के उद्घाटन की खबर है.
18 रूटों पर चल रही है वंदे भारत
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन देश के कुल 18 रूटों पर चल रही है. पहली बार इस ट्रेन का संचालन दिल्ली-वाराणसी रूट पर फरवरी, 2019 में किया गया था. 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनी ट्रेन है जो पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसके ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं और 180 डिग्री घूमने वाली सीटें लगी हुई है. यह ट्रेन वाई फाई और जीपीएस जैसे नई तकनीक से भी लैस है. ट्रेन की सुरक्षा के लिए इसमें कवज (KAVACH) टेक्नॉलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है.
New Locker Rules: एसबीआई ने लॉकर होल्डर्स को दिया खास मैसेज, जल्द इस काम को पूरा करने को कहा!