Special Train: छठ-दिवाली में घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, त्योहारी सीजन में इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन
Special Train: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही रेलवे ने खास इंतजाम कर लिया है. रेलवे ने गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
Special Trains for Festive Season: भारत में अगले कुछ दिनों में त्योहारी सीजन (Festive Season) शुरू हो जाएगा. त्योहारों के समय लोग बड़ी संख्या में अपने शहर जाते हैं. इस कारण ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रेलवे ने इसे ध्यान में रखते हुए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024), दुर्गा पूजा (Durga Puja 2024), दीवाली (Diwali 2024), छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के लिए कई स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला किया है.
दक्षिण रेलवे ने इस बारे में शुक्रवार को ऐलान किया. उसने बताया कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली हैं. इससे लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी. दक्षिण रेलवे ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने में दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके लिए यात्री रिजर्वेशन भी करवा सकते हैं.
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
1. MGR चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन. ट्रेन नंबर 06089 चेन्नई से चलकर संतरागाछी जाएगी. इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में एक बार होगा. ट्रेन सितंबर से नवंबर के बीच कुल 13 बार दौड़ेगी. वहीं डाउन ट्रेन नंबर 06090 की सप्ताह में एक बार दोनों स्टेशनों के बीच चलेगी.
2. तांबरम-संतरागाछी-तांबरम के बीच भी स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन 06095/06096 सितंबर से लेकर नवंबर के बीच हफ्ते में एक बार संचालित की जाएगी. अप ट्रेन गुरुवार और डाउन ट्रेन शुक्रवार को संचालित की जाएगी.
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन
पटना से पुरी के बीच रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पुरी से पटना के बीच ट्रेन नंबर 08439 ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ट्रेन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच संचालित होगी. वहीं पटना से पुरी हर रविवार को ट्रेन नंबर 08440 का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दोनों स्टेशनों के बीच चलेगी.
गणेश पूजा के लिए चलेगी 342 स्पेशल ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को जानकारी दी है कि गणेश पूजा के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. हर साल लाखों की संख्या में लोग मुंबई से कोकण के बीच गणेश पूजा के समय सफर करते हैं. ऐसे में इन लोगों को कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे ने 342 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक इन सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन 7 सितंबर से होगा. इनमें से कोंकण रेलवे 7 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है.
ये भी पढ़ें-