Indian Railway News: राजधानी दिल्ली (Delhi) और मायानगरी मुंबई ( Mumbai) आने जाने रेल यात्रियों ( Train Passengers) को लिए राहत की खबर है. भारतीय रेल ने रेल यात्रियों  ( Train Passengers) को राहत देते हुए एक बार फिर से महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ( Maharashtra Sampark Kranti Express) चलाने का फैसला किया है. 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस ( Independence Day) के दिन से ये ट्रेन चलाई जाएगी. 


भारतीय रेल (  Indian Railway) के उत्तर रेलवे  ( Northern Railway) जोन ने ये जानकारी दी है कि रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 12907 बांद्रा टर्मिनस ( Bandra Terminus )- हजरत निजामुद्दीन ( HazratNizamuddin) महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को फिर से चलाने का निर्णय लिया है. वहीं दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेऩस से खुलने वाली 12908  हजरत निजामुद्दीन -  बांद्रा टर्मिनस महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 27 जनवरी 2022 से चलाया जाएगा. 


12907 बांद्रा टर्मिनस ( Bandra Terminus )- हजरत निजामुद्दीन ( HazratNizamuddin) महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शाम को 5.30 बजे रवाना होगी और सुबह 9.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. वहीं  12908  हजरत निजामुद्दीन -  बांद्रा टर्मिनस महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खुलेगी और सुबह 10.15 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. यात्रा के दौरान ये ट्रेन बोरीवली, वडोदरा और कोटा जंक्शन पर रुकेगी. इस ट्रेन में 2टीयर एसी क्लास, 3टीयर एसी क्लास, शयनयान और सेकेंड क्लास के आरक्षित कोच होंगे. 


भरतीय रेलवे ने रेल यात्रियों से कहा है कि रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियों में कोविड-19 से संबंधित राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है. रेल यात्री किसी भी मदद के लिए रेलमदद हेल्पलाईन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. इसका अलावा रेलवे की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in/enquiry से जानकारी पा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Rail Travel Insurance: क्या आप जानते हैं भारतीय रेल केवल 68 पैसे में रेल यात्रा के लिए देता है 10 लाख रुपये का बीमा कवर


WPI inflation in December 2021: दिसंबर महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर में मामूली गिरावट, पर साग-सब्जियों की महंगाई में जबरदस्त उछाल