Indian Railways: रेलवे करा रहा कई मंदिरों के दर्शन, अगस्त में है धार्मिक यात्रा का मौका, चेक करें डिटेल्स
IRCTC Tour Package 2022: आपको साउथ इंडिया के कई मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
IRCTC Tour Package: रेलवे आपको अगस्त और सितंबर महीने में धार्मिक यात्रा करने का मौका दे रहा है. इसमें आपको साउथ इंडिया को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. सुंदर रामनाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, भगवान बालाजी मंदिर समेत कई मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे. IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC आपके लिए खास एयर टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको कई जगह घूमने का मौका मिलेगा. आप साउथ इंडिया को एक्सप्लोर कर सकेंगे. इसके साथ ही आपको सुंदर रामनाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, भगवान बालाजी मंदिर के भी दर्शन करने का मौका मिलेगा. आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - साउथ इंडिया डिवाइन टूर पैकेज (South India Divine Tour Package Ex Delhi)
- डेस्टिनेशन कवर्ड - तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै
- क्लास - कंफर्ट
- प्रस्थान की तारीख - 19 अगस्त 2022, 16 सितंबर 2022
- कितना दिन का होगा टूर - 6 रात और 7 दिन
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए प्रति व्यक्ति 59760 रुपये खर्च होंगे. डबल ऑक्युपेसी के लिए 47190 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 45260 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.
कितना होगा बच्चों का किराया?
इसके अलावा 5 से 11 साल तक के बच्चों के किराए की बात करें तो 40120 रुपये प्रति चाइल्ड विद बैड का किराया होगा. चाइल्ड विदाआउट बैड का किराया 35610 रुपये प्रति चाइल्ड होगा. वहीं, 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 28820 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा.
किस तरह से प्लान होगी ट्रिप?
इसमें आपको पहले दिन दिल्ली से तिरुपति जाना होगा. दूसरा दिन तिरुपति से चेन्नई जाना होगा. इसके अलावा तीसरे दिन चेन्नई से त्रिवेंद्रम के लिए सफर करना होगा. चौथे दिन त्रिवेंद्रम से कन्याकुमारी के लिए सफर करना होगा. पांचवे दिन कन्याकुमारी से रामेश्वरम जाना होगा. वहीं, छठे दिन रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होना होगा और आखिरी दिन मदुरै से दिल्ली के लिए जाना होगा.
ऑफिशियल लिंक पर करें विजिट
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3P9tM2P पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: सोना-चांदी की कीमतों में मामूली तेजी, खरीदारी करने से पहले चेक करें आज का भाव
Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे