IRCTC Tour Package: रेलवे (Indian Railways) आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपके पास कोणार्क डांस फेस्टिवल (Konark Dance & Sand Art Festival) में भाग लेने का मौका है. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. बता दें यह पूरा 3 दिन का टूर होगा. आपको यह ट्रिप दिसंबर महीने में मिलेगी. अगर आपका भी दिसंबर में 3 दिन के लिए घूमने का प्लान है तो पैकेज की डिटेल्स चेक कर लें-


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपके पास कोणार्क डांस एंड सेंड आर्ट फेस्टिवल में घूमने का मौका बै. रेलवे आपके लिए एयर टूर पैकेज लेकर आया है. यह पैकेज 3 दिन और 2 रातों का होगा. इस पैकेज में आपका खर्च 21955 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा. 



आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-



  • पैकेज का नाम - कोणार्क डांस एंड सेंड आर्ट फेस्टिवल स्पेशल

  • टूर सर्किट - भुवनेश्वर - पुरी - कोणार्क - चिल्का - भुवनेश्वर 

  • रहने की व्यवस्था - पुरी में श्रीहरि और उसके सामान होटल में

  • किस तारीख को कर सकते हैं सफर - 1 दिसंबर 2022 से लेकर 5 दिसंबर 2022 तक


कितना आएगा खर्च? 
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी में प्रति व्यक्ति 28325 रुपये खर्च होंगे. वहीं, डबल ऑक्युपेसी में 22650 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. ट्रिपल ऑक्युपेसी में 21955 रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 19220 रुपये, चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 17705 रुपये और 5 साल से कम के बच्चों का किराया 10335 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा. 



  1. पहला दिन - हैदराबाद - भुवनेश्वर - पुरी - कोणार्क 

  2. दूसरा दिन - पुरी

  3. तीसरा दिन - पुरी - भुवनेश्वर


पैकेज में क्या-क्या मिलेगा- 



  • एयर टिकट

  • पुरी में 2 रात रहने की व्यवस्था

  • 2 ब्रेकफास्ट, 3 लंच और 2 डिनर मिलेंगे

  • स्मारक की एंट्री फीस

  • कोणार्क डांस फेस्टिवल की एंट्री फीस

  • चिल्का लेक में बोटिंग चार्ज भी पैकेज में जुड़ा है.

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • टूर मैनेजर की सुविधा


यह भी पढ़ें: 
IOCL: क्या अब सस्ते में मिलेगा ईंधन? पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी! जानें मामला


PM Kisan Scheme: आपके पास बचे हैं सिर्फ 5 दिन, जल्दी से निपटा लें ये काम वरना खाते में नहीं आएंगे पीएम किसान के 2000 रुपये