IRCTC Tour Package: शिरडी सांई बाबा और नासिक घूमने का है प्लान, तो रेलवे लेकर आया खास पैकेज, रहने होगा बिल्कुल फ्री
IRCTC Shirdi Tour Package: आप भी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. IRCTC आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Shirdi Tour Package: आप भी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. IRCTC आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको शिरडी और नासिक घूमने का मौका मिलेगा. आप जून, जुलाई या फिर अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बना सकते हैं. IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में बताया है.
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख - 17 जून 2022, 15 जुलाई 2022, 13 अगस्त 2022
- डेस्टिनेश कवर्ड - शिरडी, साईं समाधि मंदिर, द्वारिकामई मंदिर, सांई तीर्थ इसके अलावा नासिक में त्र्यम्बकेश्वर और पंचवटी घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अगर आपका धार्मिक यात्रा करने का प्लान है तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 3 दिन और 2 रात रुकने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए आपको 18820 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
कितना आएगा खर्च
इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 22230 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेसी में 19110 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी में 18820 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- इस पैकेज में आपको 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर मिलेंगे
- रहने के लिए होटल में रूम मिलेंगा
- अगर आप गाइड की सर्विस लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.
- इसके अलावा स्मारक में प्रवेश फीस के लिए आपको पैसा अलग से देना होगा.
- लंच के लिए भी आपको अलग से पैसा खर्च करना होगा.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3xw1cCQ पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने फिर बढ़ाई eKYC कराने की तारीख, चेक कर लें डेडलाइन
RBI ने इस बैंक पर लगाया लाखों का जुर्माना, आपका भी है बैंक में खाता तो जान लें क्या होगा असर?