Indian Railways: 12 फरवरी तक रद्द हो गईं ये सभी ट्रेनें, आपने भी कराया है टिकट तो फटाफट चेक कर लें गाड़ी संख्या
Train Cancelled: आपने भी ट्रेन का टिकट कराया है या फिर आपका भी रिजर्वेशन कंफर्म है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. रेलवे ने 29 जनवरी से 12 फरवरी तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी ट्रेन का टिकट करा रखा है या फिर आपका भी रिजर्वेशन कंफर्म है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. रेलवे ने 29 जनवरी से 12 फरवरी तक कई ट्रेनों को कैंसिल (cancel train) कर दिया है.
पिछले कई दिनों से रद्द हो रहीं हैं ट्रेनें
आपको बता दें पिछले कई दिनों से कोहरे और ठंड की वजह से बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा था. वहीं, अब 12 फरवरी तक दोहरीकरण के काम की वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया गया है.
जानें क्यों कैंसिल हुईं ट्रेनें
जनसंपर्क अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) के कटनी-सिंगरौली रेल खंड में हो रहे दोहरीकरण के काम की वजह से 27 जनवरी से 10 फरवरी तक इस रूट की ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. इसमें सल्हाना, पिपरिया कालन और खन्ना बंजारी जैसे कई स्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा धनबाद मंडल में भी 12 फरवरी तक दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम चलेगा.
तो आप घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें-
- ट्रेन नंबर (22165) भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को 29 जनवरी, 2 फरवरी, 5 फरवरी और 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल किया है.
- ट्रेन नंबर (22166) सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को 1 फरवरी, 3 फरवरी, 8 फरवरी और 10 फरवरी तक कैंसिल किया है.
- ट्रेन नंबर (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 30 जनवरी और 6 फरवरी तक कैंसिल किया है.
- ट्रेन नंबर (22168) हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस को 31 जनवरी और 7 फरवरी तक कैंसिल किया है.
- ट्रेन नंबर (11448) हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस 8 फरवरी से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (11447) जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 6 फरवरी से 13 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (22165) भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 5 फरवरी 9 फरवरी और 12 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (22166) सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 8 फरवरी, 10 फरवरी और 15 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 फरवरी और 13 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (22168) हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 7 फरवरी और 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (19608) मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (19607) कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 10 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (19413) अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (19414) कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (13025) हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर (13026) भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल रहेगी.
आंशिक रूप से कैंसिल की गई ट्रेनें-
- ट्रेन नंबर (13349) सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 29 जनवरी से 14 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना के लिए प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन नंबर (13350) पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 जनवरी से 13 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन तक जाएगी.
Jandhan खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, आपने भी खुलवा रखा है अकाउंट तो फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर