Indian railways PNR: अगर आपका जुलाई महीने में ट्रेन से सफर करने का प्लान है या फिर आपने जुलाई महीने में कहीं जाने के लिए रिजर्वेशन कराया है तो उससे पहले जान लें कि रेलवे ने कई ट्रेनों का अगले महीने समय बदल गया है. अगर आपका भी सफर का प्लान है तो उससे पहले चेक कर लें कहीं आपकी ट्रेन के समय में भी बदलाव नहीं हुआ है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से इसके बारे में जानकारी दी गई है. तो आप सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टटेस जरूर चेक कर लें. 


जानें क्यों ट्रेन के समय में हुआ बदलाव
आपको बता दें ट्रेन को लेकर किए जा रहे मरम्मत काम और ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से इन ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया जा रहा है. रेलवे ने इसी कारण से कई ट्रेनों के समय और मार्ग में परिवर्तन करने का फैसला लिया है. बता दें इस लिस्ट में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन की ट्रेनें शामिल हैं. 


आइए चेक करें किन ट्रेनों के रूट्स में किया गया चेंज-



  • ट्रेन नंबर - 00761 रेनीगुंटा-हज़रत निजामुद्दीन दूरंतो एक्‍सप्रेस को 27 जून से लेकर 20 जुलाई 2022 से काचेगुडा, निजामाबाद, मुदखेड, पिमपलखुटी, माजरी होकर चलेगी.

  • ट्रेन नंबर - 00762 हज़रत निजामुद्दीन- रेनीगुटा दूरंतो एक्‍सप्रेस को 19 जुलाई 2022 तक यह ट्रेन पिमपलखुटी, मुदखेड, निजामाबाद  काचेगुडा होकर चलेगी.

  • ट्रेन नंबर - 12649 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई 2022 तक काचेगुडा, निजामाबाद, मुदखेड, पिमपलखुटी  होकर चलेगी.

  • ट्रेन नंबर - 12650  हज़रत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई 2022 तक काचेगुडा, पिमपलखुटी नागपुर से होकर जाएगी.

  • ट्रेन नंबर - 22705 तिरूपति-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस 5 जुलाई, 12 जुलाई और 19 जुलाई को सिकंद्राबाद, निजामाबाद, मुदखेड, पिमपलखुटी और माजरी होकर चलेगी. 

  • ट्रेन नंबर - 12213 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस 2 अप्रैल और 9 अप्रैल को सिकंद्राबाद, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूरणा, अकोला, खंडवा इटारसी होकर जाएगी. 

  • ट्रेन नंबर - 12270 हज़रत निजामुद्दीन-चैन्‍नई एक्‍सप्रेस 9 जुलाई, 12 जुलाई और 19 जुलाई को भोपाल, नागपुर, बल्‍लारशाह, विजयवाड़ा से होकर जाएगी.

  • ट्रेन नंबर - 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस 9 अप्रैल 2022 को इटारसी, खंडवा, अकोला, पूरणा सिकंद्राबाद से होकर जाएगी.

  • ट्रेन नंबर - 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस 9 अप्रैल 2022 को इटारसी, खंडवा, अकोला,पूरणा, सिकंद्राबाद, वारंगल से होकर जाएगी. 


इस ट्रेन का बदलेगा समय
इसके अलावा भारतीय रेलवे ने ट्रेन नंबर 12724 नई दिल्‍ली-हैदराबाद एक्‍सप्रेस 9 अप्रैल, 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को शाम में 7.30 बजे से चलाई जाएगी. 


यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock ने दिया बंपर रिटर्न, 50 रुपये का शेयर 570 के पार पहुंचा, सिर्फ 10 महीनों में बना दिया मालामाल!


IRCTC दे रहा दक्षिण दर्शन का मौका, तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मिलेगा मौका, चेक करें खर्च