Indian Railways: बिहार के लोगों को रेलवे दे सकती है सौगात, इन रुट्स में चलाई जा सकती है दो नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें
Indian Railways Update: भारतीय रेल बिहार को दो नए राजधानी ट्रेनों चलाई जा सकती है जिससे उत्तरी बिहार के रेल यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा होगा.
![Indian Railways: बिहार के लोगों को रेलवे दे सकती है सौगात, इन रुट्स में चलाई जा सकती है दो नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें Indian Railways Two New Rajdhani Express trains for Bihar High speed trains In Bihar Check Routes Indian Railways: बिहार के लोगों को रेलवे दे सकती है सौगात, इन रुट्स में चलाई जा सकती है दो नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/f36e927fba401ae4b7c962c73e7a2e7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways Latest News: बिहार के लोगों को रेलवे जल्द बड़ा सौगात दे सकती है. भारतीय रेल बिहार को दो नए राजधानी ट्रेनों की सौगात दे सकती है जिससे बिहार के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होगी. ये दोनों ही राजधानी ट्रेनों के चलने से उत्तरी बिहार के रेल यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा होगा.
दो नए राजधानी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव
रेलवे मंडल प्रशासन ने इस मंडल की दो नई राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा है. रेल मंत्रालय से अगर इस प्रस्ताव की मंजूरी मिली तो पहली राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाइगुड़ी से कटिहार-सहरसा-दरभंगा-सीतामढी भाया नरकटियागंज-गोरखपुर और दूसरी राजधानी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार-जोगबन्नी-सुपौल- दरभंगा-सीतामढ़ी भाया नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालान से उत्तर बिहार का लगभग सभी जिला मुख्यालय राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ जाएंगे. आपको बता दें इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग रेल यात्रा करते हैं. लेकिन इस रुट को कोई भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलती है.
इंटरसिटी ट्रेन चलाने का भी है प्रस्ताव
राजधानी ट्रेन अगर इस रुट में चलने लगे तो इस ट्रेन का उपयोग हवाई जहाज के विकल्प के रूप में भी किया जा सकता है. दरभंगा में हवाई अड्डा शुरू होने से उत्तर बिहार में बड़े पैमाने पर लोग हवाई यात्रा करने लगे हैं. आपको बता दें इस नई दोनों रूटों पर न्यू जलपाईगुड़ी से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है. इसके अलावा इन रूट से रोज 25 मालगाड़ी ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव दिया गया है. अगर इन नये रूटों पर राजधानी, इंटरसिटी व मालगाड़ी ट्रेनों के परिचालन शुरू हुआ तो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा साथ ही रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)