Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे ने बताया कि यात्री 10 दिसंबर से अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर भी सफर कर सकेंगे यानी यात्रियों को अब पहले की तुलना में सस्ते में टिकट मिल जाएगा. बता दें कोरोना महामारी (Coronavirus) के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को स्पेशल कैटेगिरी में डाल दिया था, जिसकी वजह से उनका किराया बढ़ गया था. 


31 ट्रेनों को सामान्य कैटेगिरी में डाला
इंडियन रेलवे ने 10 दिसंबर से 31 ट्रेनों को सामान्य कैटेगिरी में डालने का ऐलान किया है. इसके अलावा कोरोना महामारी से पहले चलने वाली सभी ट्रेनों को बहाल करने का आदेश दिया है. 


गाइडलाइन को करना होगा फॉलो
रेलवे विभाग के इस फैसले के बाद यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. अब आपको सामान्य ट्रेन में सफर करने के लिए कम किराया चुकाना होगा, लेकिन यात्रियों को कोराना गाइडलान को पूरी तरह से फॉलो करना होगा. 


चुकाना होता था ज्यादा किराया
आपको बता दें स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होता है. रेलवे ने करीब 70 फीसदी पैसेंजर ट्रेनों को भी मेल एक्सप्रेस में बदलने का ऐलान किया था. इस तरह की ट्रेनों में सफर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं.


चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट-
10 दिसंबर से रेल यात्री 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे. आइए चेक करें ट्रेनों का नाम


हेमकुंट एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस, जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस, होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर, चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस, फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का, ऊंचाहर एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर, दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर, बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी, बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजरस, देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस, मोगा इंटरसिटी, प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस


यह भी पढ़ें:
Stock Market: RBI के नतीजों के बाद बाजार हुआ गुलजार, Sensex 1016 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17460 के पार क्लोज


FItch ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान, जानें किस दर से हो सकता है भारत का विकास?