Railway Update: आज रेलवे ने कुल 126 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 डायवर्ट! चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस
IRCTC Cancelled Trains Today List: 6 अगस्त 2022 को रेलवे ने कुल ट्रेनों को 126 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है और 14 ट्रेनों को रेलवे ने डायवर्ट किया है.
Train Cancelled List of 06 August 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) देश के आम लोगों के लिए ट्रैवलिंग का सबसे सस्ता और आसान साधन है. आज भी रेलवे हर दिन की तरह हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है, लेकिन आज कुछ ट्रेनों को रेलवे द्वारा कैंसिल (Cancel Train List), डायवर्ट (Divert Train List) और रिशेडयूल (Reschedule Train List) किया गया है.
आज यानी 6 अगस्त 2022 को कुल 126 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा आज कुल 14 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही कुल 15 ट्रेनों को रिशेडयूल करने का निर्णय आज लिया गया है. अगर आज आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इन ट्रेनों की लिस्ट अच्छी तरह से चेक कर लें.
इस कारण ट्रेनों को किया गया कैंसिल
बता दें कि ट्रेनों को कैंसिल करने के मुख्य कारण है खराब मौसम. इस समय देश के कई हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति हैं. ऐसे में ट्रेन की पटरियों पर पानी जम जाने के कारण उन्हें या तो कैंसिल करना पड़ रहा है या डायवर्ट करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई बार ट्रेनों के ट्रैफिक ब्लॉक या रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी उन्हें कैंसिल करना पड़ता है. वहीं कई बार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी ट्रेनों को कैंसिल करना करना पड़ता है.
इस तरह चेक करने कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का स्टेटस
- हर दिन आईआरसीटीसी और नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) मिलकर हर दिन कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट को रिलीज करते हैं.
- आज की रद्द ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आप NTES की आधिरकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करने.
- इसके बाद आपको Exceptional Trains का ऑप्शन दिखेगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको रद्द, कैंसिल और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट आसानी से दिख जाएगी.
आज रेलवे ने इस प्रमुख ट्रेनों को किया कैंसिल और डायवर्ट
आज कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में फतेहपुर-कानपुर सेट्रंल (04129/04130), गोरखपुर-सिवान एक्सप्रेस (05036), रामनगर-मुरादाबाद (05366), गोधरा-आणंद मेमू स्पेशल (09396) समेत कुल 126 ट्रेनों को किया गया कैंसिल. वहीं कुल 16 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है. इसमें कानपुर-फर्रुखाबाद (04133), मदुरई-रामेश्वरम (06652/06653), छपरा-वाराणसी (15111), लोकमान्य तिलक-विशाखापट्टनम (18520) समेत कुल 16 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Fixed Deposit Interest: क्या आप भी कर रहे FD में निवेश, इन बातों को रखें ध्यान, ये है सही तरीका