(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Railway Update: ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर चेक करें स्टेटस, आज रेलवे ने कुल 101 ट्रेनों को किया कैंसिल
IRCTC Cancelled Trains Today List: 1 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 101 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है. इन ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग कारणों से रद्द किया है.
Train Cancelled List of 1 July 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को आम लोगों की जीवन का एक अभिन्न हिस्सा माना जाता है. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करके अपने घरों को पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे को आम लोगों की लाइफलाइन मानी जाती है. ऐसे में अगर आप कहीं सफर करने वाले हो और ट्रेन कैंसिल दो जाएं तो ऐसी स्थिति में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज अगर आप कहीं ट्रैवल करने वाले हैं तो कैंसिल (Cancel Train List), रिशेड्यूल (Reschedule Train List) या डायवर्ट (Divert Train List) जरूर चेक कर लें. इससे आप रेलवे स्टेशन जाकर वापस आने की परेशानी से बच सकते हैं.
हर दिन अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट करना पड़ता है. कई बार खराब मौसम जैसे चक्रवात (Cyclone) तूफान, बाढ़ आदि इसका कारण होता है. वहीं कई बार रेलवे रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल कर देता है. हर दिन हजारों की संख्या नें ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जाता है. ऐसे में उनकी सही देखरेख और पटरियों की मरम्मत बहुत जरूरी है. ऐसे में रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर देता है.
रेलवे ने किया 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द, इतनी ट्रेनें डायवर्ट
1 जुलाई 2022 को कुल 101 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया किया हैं. इन सभी को अलग-अलग कारण से कैंसिल किया गया है. वहीं कुल 21 ट्रेनों को डायवर्ट और 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. ऐसे में हम आपको इन तीनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन का चुनाव करें
- रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: जुलाई के पहले दिन किन भाव पर मिल रहा पेट्रोल डीजल, जानें लेटेस्ट रेट्स