Railway Update: यात्री कृपया ध्यान दें! आज रेलवे ने किया 194 ट्रेनों को कैंसिल और 11 डायवर्ट, जरूर चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
IRCTC Cancelled Trains Today List: आज के दिन यानी 14 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 194 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है. इन ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग कारणों से रद्द किया है.
Train Cancelled List of 14 July 2022: अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. आज के दिन यानी 14 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 194 ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं आज कुल 11 ट्रेनों को डायवर्ट और 10 ट्रेनों को रिशिड्यूल करने का फैसला किया गया है. डायवर्ट (Divert Train List), कैंसिल (Cancel Train List) और रद्द ट्रेनों (Train Cancel List) की लिस्ट में मेल (Mail Train), प्रीमियम (Premium) और एक्सप्रेस (Express Train) तीनों शामिल है. ऐसे में रेलवे स्टेशन के निकलने से पहले यात्री को रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लेना चाहिए.
रेलवे ने इस कारण किया ट्रेनों को कैंसिल
आपको बता दें कि देश के कई इलाकों में इस समय भारी बारिश हो रही है. इस कारण देश कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हो गए हैं. इस कारण भी रेलवे ने कई जगहों पर ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इसके अलावा रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन इन रेल की पटरियों से होकर गुजरती है. ऐसे में इन पटरियों को सही देखभाल भी जरूरी है. इस कारण या तो ट्रेनों को रूट में बदलाव कर दिया जाता है या उन्हें कैंसिल कर दिया जाता है. वहीं कई बार कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए भी कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया जाता है.
आज इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
कैंसिल ट्रेनों में देश के कई हिस्सों में चलने वाली ट्रेनें हैं, लेकिन इसमें प्रमुख है ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब आदि की ट्रेनें शामिल हैं. रद्द ट्रेनों में लखनऊ-पुणे, लक्ष्मीबाई-लखनऊ, लखनऊ-रायपुर, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली-सिलचर, लखनऊ-जबलपुर समेत कुल 19 ट्रेनों को रद्द किया है. आप भी आज की रद्द, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस के जरिए करें चेक-
रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स-
- enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- दाहिने की तरफ Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको Cancel Train List, Reschedule और Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके यह तीनों लिस्ट चेक करें.
ये भी पढ़ें-
Microsoft Lay off: माइक्रोसॉफ्ट ने की कर्मचारियों की छंटनी, जानिए कंपनी ने क्या वजह बताई