Train Cancelled List of 19 August 2022: अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. आज रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कुल 140 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है. इसके साथ आज के दिन कुल 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल (Reschedule Train List) किया गया है और 16 ट्रेनों को आज डायवर्ट (Divert Train List) किया गया है. ऐसे में रेलवे के यात्री रेलवे स्टेशन के लिए घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल (Cancel Train List), रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट को एक बार जरूर अच्छी तरह से चेक कर लें. इससे बाद में आपको रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटकर नहीं आना पड़ेगा.


ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे का कारण
आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही हैं. इस कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ओडिशा राज्य में मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि जैसे राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कारण रेल के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही मेजर ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) या रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को कई बार कैंसिल करना पड़ता है.


कैंसिल ट्रेनों को किस तरह करें चेक?
आपको बता दें कि देश हर दिन की कैंसिल ट्रेनों को लिस्ट NTES यानी नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम और आईआरसीटीसी (IRCTC) मिलकर जारी करता है. अगर आप भी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करना चाहते हैं तो आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. यहां आपको  Exceptional Trains के ऑप्शन का चुनाव करके कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखनी होगी.


इन प्रमुख ट्रेनों को किया गया कैंसिल
आज के कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में कई प्रमुख ट्रेनें जैसे शताब्दी, राजधानी, हमसफर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी शामिल है. इसके साथ ही एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को भी आज कैंसिल किया गया है. कैंसिल ट्रेनों में वर्धा-नागपुर (01374), आसनसोल-बोकारो स्टील (03556), मुरादाबाद-रामनगर (05334) समेत कुल 120 ट्रेनों को किया गया है कैंसिल. रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (14305), टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601), गाज़ीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी (14611) समेत कुल 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Prices: नोएडा-लखनऊ जैसे शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, देखें क्या है आपके शहर के दाम


Stock Market Opening: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार