Train Cancelled List of 23 July 2022: भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए काम की खबर है. अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आज के रद्द, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें क्योंकि आज रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. 23 जुलाई 2022 को कुल 212 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List) किया गया है और 12 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं कुल 13 ट्रेनों को आज रिशिड्यूल करने का फैसला किया गया है.


ऐसे में आज के दिन आप कहीं ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो रद्द, रिशिड्यूल (Reschedule Train List) और डायवर्ट (Divert Train List) ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी.


ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे की वजह-
हर दिन ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं. कई बार ट्रेनों को खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ता है. देशभर में फिलहाल मानसून का सीजन चल रहा है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस कारण भी ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या रिशिड्यूल करना पड़ रहा है. रद्द की गई ट्रेनों में मेल (Mail Train), प्रीमियम (Premium) और एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) हर तरह की ट्रेनें शामिल हैं. सबसे ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है. इसके अलावा ट्रैफिक ब्लॉक के कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है.


आज इन ट्रेनों को को किया गया रद्द, डायवर्ट और रिशिड्यूल
इंडियन रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है. आज की गई कैंसिल ट्रेनों में सबसे प्रमुख है पुणे-फलटन (01535), सतारा -पुणे (01540), बोकारो-आसनसोल (03591), कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर (04130), प्रयागराज-बलिया (05170), दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन (12823), अगरतला-बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस (12504) समेत कई ट्रेनें शामिल है. वहीं डायवर्ट ट्रेनों में छपरा-औड़िहार जंक्शन (05135), लोकमान्य तिलक-जयनगर (11061), कोटा-देहरादून (12402), नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ (20504) समेत कुल 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वहीं कुल 13 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है. हम आपको रिशिड्यूल, डायवर्ट और रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-


रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का प्रोसेस-



  • enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.

  • राइट साइड में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • यहां आपको Cancel Train List, Reschedule और Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके यह तीनों लिस्ट चेक करें.


ये भी पढ़ें-


Atal Pension: 4 करोड़ लोगों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेशन, बुढ़ापे में हर महीने म‍िलेंगे 5000 रुपये, देखें कैसे


RIL Q1 Results: पहली तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा, रेवेन्यू में 54.5 फीसदी का उछाल