Train Cancelled List of 25 June 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को देश के आम लोगों के लिए लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. इंडियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क्स (Railway Networks) में से एक है. हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान को पहुंचते हैं. रेलवे यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हर दिन नई सुविधाएं देने की कोशिश करता है लेकिन, कई बार अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. वहीं बड़ी संख्या में ट्रेनों को रोज ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List) और रिशेड्यूल (Reschedule Train List)  भी करना पड़ता है.


ट्रेन रद्द करने के पीछे कई अलग-अलग कारण है. कई बार ट्रेनों को खराब मौसम के कारण रद्द (Cancel Train List), डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है. मानसून के सीजन में देश के असम राज्य में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला करना पड़ता है. इसके अलावा कई बार ट्रेनों को खराब कानून व्यवस्था के कारण भी रद्द करना पड़ता है. पिछले कुछ समय में देश में सेना भर्ती को लेकर अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के लॉन्च किए जाने के बाद देश के कई हिस्सों में उग्र विरोध प्रदर्शन हुए हैं. इसमें रेलवे के प्रॉपर्टी को भारी नुकसान भी हुआ है. इसके अलावा कई बार रेल की पटरियों की देशभर के लिए भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है.


आज कुल 187 ट्रेनों को किया गया कैंसिल, 8 ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
24 जून 2022 को रेलवे ने कुल 187 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. 8 ट्रेनों को आज रिशेड्यूल करने का फैसला किया है. इन रिशेड्यूल ट्रेनों की गाड़ी संख्या है 04133, 05258, 05914, 12591, 13054, 15273, 17650 और 18176 शामिल है. वहीं कुल 11 ट्रेनों को आज रेलवे ने डायवर्ट किया है. तो चलिए हम आपको डायवर्ट, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं.


रिशेड्यूल, कैंसिल और डायवर्ट  ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-



  • रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.

  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.

  • रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.

  • यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Zomato Buys Blinkit: ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी Blinkit हुई जोमैटो की, 4447 करोड़ रुपये में हुई डील


Credit Debit Card Tokenisation: ई-कॉमर्स - पेमेंट गेटवे कंपनियों को राहत, RBI ने कार्ड टोकनाईजेशन डेडलाइन को 3 महीने के लिए किया एक्सटेंड