Train Cancelled List of 7 August 2022: इंडियन रेलवे (Indian Railway) को आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. अगर आप आज ट्रेन से ट्रेवल करके अपने डेस्टिनेशन एड्रेस पर पहुंचना चाहते हैं तो 7 अगस्त की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. आज रेलवे ने कुल 168 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. कुल 19 ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List) किया है. रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट में 11 ट्रेनों को शामिल किया गया है. ऐसे में आप कैंसिल (Cancel Train List), डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट को आसानी से चेक कर लें. इससे आपको बाद में स्टेशन जाकर वापस लौटकर आने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.


आज रेलवे ने इस प्रमुख ट्रेनों को किया कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल
आज कुल 19 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया है. इसमें नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों शामिल है. इसमें नई दिल्ली-गाजियाबाद (04444), हमसफर स्पेशल (04652), दिल्ली-बीकानेर (12455) समेत बहुत से ट्रेनें शामिल है. रिशेडयूल ट्रेनों में कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), लोकमान्य तिलक-गोरखपुर (20103) समेत कुल 11 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है. वहीं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों (Premium) से लेकर मेल (Mail) और एक्सप्रेस (Express Train) ट्रेनें भी शामिल है.  


ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण



  • खराब मौसम जैसे बारिश, बाढ़ आदि.

  • रेल पटरियों की मरम्मत.

  • कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए

  • रेलवे में मेजर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण


कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का स्टेटस चेक करने का तरीका-
नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES)  हर दिन कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट को जारी करता है. आज की रद्द ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आप NTES की आधिरकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. फिर Exceptional Trains का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको रद्द, कैंसिल और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट आसानी से दिख जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Indian Railways Update: तेजस ट्रेन में एग्‍जीक्‍यूट‍िव कोच की सुव‍िधा आज से शुरू, देखें AC कोच 


BSNL Employees: 'सरकारी' रवैया छोड़े, नहीं तो रिटायर हो और घर जाने के लिए तैयार रहें'- BSNL कर्मचारियों को सरकार की चेतावनी