Indian Railways News: रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें! आज रेलवे ने 539 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
Train Cancelled: 29 मई 2022 को रेलवे ने कुल 539 ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. वहीं कुल 40 ट्रेनों को डायवर्ट और 24 ट्रेनों का रिशेड्यूल करने का फैसला किया है.
![Indian Railways News: रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें! आज रेलवे ने 539 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट Indian Railways Update: IRCTC Cancels 539 Trains on May 29 Check Full List Indian Railways News: रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें! आज रेलवे ने 539 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/6e20fa7585e6033e337b67d130838984_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train Cancelled List of 29 May 2022: इंडियन रेलवे को देश की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. भारतीय रेलवे हर दिन हजारों यात्रियों को अपनी सर्विस देता है और लोग बड़ी संख्या में रेलवे की मदद से अपने गंतव्य स्थान (Destination Address) तक पहुंचता है. लोगों को बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश करता है. लेकिन, कई बार अलग-अलग कारणों से रेलवे को बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List), डायवर्ट (Divert Train) या रिशेड्यूल (Reschedule Train) किया जाता है.
ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट करने के पीछे कई कारण हैं. सबसे पहला कारण होता है रेल की पटरियों की मरम्मत. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन रेलवे की पटरियों से होकर गुजरती है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रेल पटरियों की समय-समय पर मरम्मत और देखभाल जरूरी होती है. इसके अलावा कई बार खराब मौसम या किसी अन्य वजह से भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है.कई बार कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय रेलवे को देना पड़ता है.
रेलवे ने किया इतनी ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल
आज यानी 29 मई 2022 (Train Cancel List of 29 May 2022) को रेलवे ने कुल 539 ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. वहीं कुल 40 ट्रेनों को डायवर्ट और 24 ट्रेनों का रिशेड्यूल करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आप ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो ऐसी स्थिति में सभी कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इससे बाद में आपके रेलवे स्टेशन जाकर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. तो चलिए रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का प्रोसेस यह है-
रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का तरीका-
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes की वेबसाइट पर विजिट करें.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
- कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)