Ashwini Vaishnaw: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पिछले कुछ सालों में अपना रंग-रूप और तेवर पूरी तरह से बदल दिए हैं. रेलवे ने न सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसी मॉडर्न और फास्ट ट्रेन शुरू की है बल्कि हजारों रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का प्रोजेक्ट भी लगातार जारी है. इसके अलावा आम लोगों की सुविधा के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) भी शुरू की गई है. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने पहली वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) ट्रेन का मुआयना किया था. इसके अलावा वंदे मेट्रो (Vande Metro) भी बनकर तैयार है. अब रेलवे आपको 250 किमी प्रति घंटे रफ्तार से सफर कराने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. 


2 ट्रेन सेट के डिजाइन और निर्माण के लिए बोलियां मंगाई


रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 2 ट्रेन सेट के डिजाइन और निर्माण के लिए बोलियां मंगाई है. यह ट्रेन 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लायक होगी. इससे पहले इसी साल जून में भारतीय रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई को 8 कोच वाले दो स्टैंडर्ड गेज ट्रेन सेट रेक बनाने के लिए एक लेटर लिखा था. इसमें यह भी कहा गया था कि ट्रेन सेट स्टील से बना होना चाहिए. साथ ही इसकी अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटा और चलने की गति 220 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए. 


वंदे भारत स्लीपर लॉन्च के लिए तैयार, 160 की स्पीड से भागेगी 


फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है. इसमें शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) जैसी ट्रेवल क्लास रखी गई हैं. वंदे भारत में कई मॉडर्न सुविधाएं मौजूद हैं. यह ट्रेन यात्रियों को बिल्कुल नया यात्रा अनुभव प्रदान करती है. इस महीने की शुरुआत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीईएमएल (BEML) के बेंगलुरु रेल कॉम्प्लेक्स में भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का निरीक्षण किया था. यह ट्रेन कई वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से लैस है. इसमें यूएसबी चार्जिंग, रीडिंग लाइट, डिस्प्ले पैनल, सुरक्षा कैमरे, मॉड्यूलर पैंट्री और मॉडर्न टॉयलेट शामिल हैं. फर्स्ट एसी कार में आप नहा भी सकेंगे.


भारतीय रेलवे का अगला टारगेट 250 किमी प्रति घंटा की रफ्तार


वंदे भारत स्लीपर को लंबे रूट पर चलाया जाएगा इसलिए इसमें यात्रियों की हर सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस का अपग्रेड वर्जन है. इसमें कवच समेत कई अन्य सुरक्षा फीचर भी होंगे. इसकी रफ्तार भी 160 किमी प्रति घंटे होगी. इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद भारतीय रेलवे ने अगला टारगेट 250 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को बना लिया है.


ये भी पढ़ें 


Gold Prices: फेस्टिव सीजन और शादियों के चलते गोल्ड भरेगा ऊंची उड़ान, बन सकता है नया रिकॉर्ड