नई दिल्ली: ट्रेनों से एसी कोच में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब थर्ड एसी के किराए से भी कम में आप AC ट्रेन में सफर कर सकते हैं. भारतीय रेलवे इकोनॉमी रेलवे कोच ला रही है जिनका किराया थर्ड एसी के किराए से कम होगा.
जल्द ही ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इकोनॉमी एसी कोच की एक नई कैटेगरी में यात्रा करने का ऑप्शन मिलेगा. इस कोच के लिए किराया भी सामान्य 3एसी के किराये से कम होगा. रेलवे के कायाकल्प के हिस्से के तौर पर प्रस्तावित फुल एसी ट्रेन में 3र्थ एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास के अलावा थ्री टायर इकोनॉमी एसी कोच होंगे. इस नई कोच में मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे.
एयरलाइन के इकोनॉमी क्लास की तरह ट्रेनों में भी इकोनॉमी एसी क्लास
इस खबर को ऐसे भी देखा जा सकता है जैसे एयरलाइन्स में सफर करने के लिए इकोनॉमी क्लास होती है उसी तर्ज पर अब रेलवे में भी इकोनॉमी एसी क्लास शुरू की जा रही है. खास बात ये होगी कि इकोनॉमी एसी क्लास में यात्रियों को अन्य एसी कोच की तरह कंबलों की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इनमें तापमान 24 से 25 डिग्री होगा. रेलवे का इरादा कुछ चुनिंदा रूट्स पर फुल एसी ट्रेनें चलाने का है ताकि ज्यादा से ज्यादा रेल पैसेंजर्स को यात्रा के दौरान एसी की सुविधा मिल सके.
क्यों ला रहा है रेलवे नई इकोनॉमी क्लास
इस पूरी कवायद का मकसद ट्रेनों और स्टेशनों में मौजूदा फैसलिटीज को एडवांस बनाकर सेवा में बदलाव करना है. रेलवे ने इसके लिए एक अलग सेल बनाया है. फिलहाल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास हैं जबकि राजधानी, शताब्दी और हाल ही में शुरू की गईं हमसफर और तेजस ट्रेनें पूरी तरह वातानुकूलित यानी एयर कंडीशंड हैं.
रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया अन्य एसी क्लास की तरह इकोनॉमी एसी में ठंडक अधिक नहीं होगी क्योंकि इसमें तापमान 24 से 25 डिग्री पर तय होगा. इसका उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है ताकि उन्हें बाहर की गर्मी का अहसास न हो. हाल ही में शुरू हुई हमसफर एक्सप्रेस यात्रियों की पसंदीदा बन गई है और उसमें केवल 3 एसी कोच हैं. अधिकारी ने बताया कि इकोनॉमी एसी डिब्बों के निर्माण का फैसला करने से पहले इनके ब्यौरों पर काम किया जाना है.
ये भी हैं रेलवे से जुड़ी काम की खबरें
जीएसटी Effect से महंगा होगा रेल सफर: एसी, First Class टिकट के बढ़ेंगे दाम
यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन के जरिए 2016-17 में रेलवे ने कमाए 14.07 अरब रुपये
व्यापारियों को रेलवे की नई सौगात, बिजनेस रूट पर चलेगी डबल डेकर ट्रेन 'उदय'