Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें एसी कोच में रेल यात्रा के दौरान कंबल, बेडशीट ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. भारतीय रेल ने ट्रेन के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे के प्रावधान पर प्रतिबंध को वापस लेने का ऐलान किया है. रेलवे की तरफ से ट्रेनों के एसी कोच (AC Coach) में कंबल और लिनन (बेड‍िंग के ल‍िए म‍िलने वाली चादर) देने की सेवा को फिर से वापस शुरू करने का फैसला किया गया है. 


रेलवे ने कहा है कि आम जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेन के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे की आपूर्ति के संबंध में प्रतिबंधों को वापस लेने का फैसला किया है और इसे पूर्व-कोविड अवधि के दौरान लागू होने के अनुसार प्रदान किया जाएगा. 


रेलवे की तरफ से दी जाने वाली इस सुव‍िधा को कोव‍िड के कारण साल 2020 में बंद कर द‍िया गया था. रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को द‍िए गए आदेश में कहा गया है क‍ि एसी कोच के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए. 


आपको बता दें कि कोरोना की वजह से करीब 2 साल तक रेलवे की ओर से बेडरोल, कंबल आदि के इंतजाम पर रोक लगा दी गई थी.  हालांकि, इस दौरान रेलवे की ओर से उन यात्रियों को बेडरोल किट दिया जा रहा था जो खरीदना चाहते थे.  


ये भी पढ़ें : 


Crude Oil Price: भारत के लिए राहत की खबर, कच्चे के दामों में आई 13 फीसदी की बड़ी गिरावट


Morgan Stanley On Sensex: मार्गन स्टैनले की भविष्यवाणी, साल के अंत तक 75,000 के आंकड़े को छू सकता है सेंसेक्स