विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने फिर गिरावट दर्ज की. अमेरिकी टैरिफ की नई घोषणाओं के चलते रुपये समेत उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं पर दबाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे टूटकर 87.41 के स्तर पर आ गया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 87.26 पर खुला, लेकिन जल्द ही 87.41 तक गिर गया, जो पिछले बंद स्तर से 22 पैसे की गिरावट दिखाता है.


इससे पहले मंगलवार को भी रुपये में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जब यह 47 पैसे टूटकर 87.19 पर बंद हुआ था. बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार, विदेशी मुद्रा और कमोडिटी बाजार बंद रहे.


पड़ रही है अमेरिकी टैरिफ की मार


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. इसके अलावा, उन्होंने यूरोपीय सामानों पर भी 25 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव और बढ़ सकता है. हालांकि, मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लागू करने की तारीख को 4 मार्च से आगे बढ़ाकर 2 अप्रैल कर दिया गया है, जिससे डॉलर की बढ़त सीमित रही.


डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी


डॉलर इंडेक्स, जो 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को मापता है, 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 106.62 पर पहुंच गया. वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 72.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.


विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली


घरेलू शेयर बाजार में हल्की हलचल देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 11.84 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 74,613.96 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 1.50 अंकों की गिरावट के साथ 22,546.05 पर कारोबार कर रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 3,529.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार में और दबाव देखने को मिला.


ये भी पढ़ें: Universal Pension Scheme: यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से किसे मिलेगा फायदा, यूरोप-अमेरिका से आई है मोदी सरकार की इस नई योजना की सोच