India Vix: क्या है इंडिया विक्स और इसे क्यों कहते हैं भारतीय शेयर बाजार का बैरोमीटर? अभी दे रहा है रैली का इशारा
India Volatility Index: अगर आप भी पहले से घरेलू शेयर बाजार की चाल का सटीक अनुमान लगाना चाहते हैं तो यह इंडेक्स आपकी बड़ी मदद कर सकता है, जिसे बाजार का बैरोमीटर भी कहा जाता है...
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के लिए अभी ठीक समय नहीं चल रहा है. बीते सप्ताह बाजार में गिरावट दर्ज की गई. पिछले छह महीने के दौरान सेंसेक्स में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट आई है. आने वाले कुछ समय की बात करें तो शेयर बाजार की चाल में बड़ा बदलाव आ सकता है और फिर से शानदार रैली देखने को मिल सकती है.
इस इंडेक्स से मालूम कर लें चाल
शेयर बाजार को लेकर पिछले कुछ सालों में बदलाव देखने को मिला है. भारत के संदर्भ में देखें तो अभी बाजार में आम लोगों की भागीदारी बेहद सीमित है. कोरोना महामारी के बाद रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) की भागीदारी तेजी से बढ़ी है, लेकिन यह अभी भी अमेरिका जैसे बाजारों की तुलना में बहुत कम है. रिटेल इन्वेस्टर्स की कम भागीदारी का सबसे मुख्य कारण बाजार की अनिश्चितता है. हालांकि इसके लिए एक बढ़िया समाधान भी है. ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए इंडिया विक्स (India VIX) इंडेक्स बड़े काम की चीज है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए बैरोमीटर का काम करता है.
इन मौकों पर बिखर गया इंडेक्स
इंडिया विक्स का ऑल टाइम हाई (All Time High) 92.53 अंक है, जो उसने नवंबर 2008 में अचीव किया था. तब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में थी और ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस (Global Financial Crisis) ने बाजारों की सेहत बिगाड़ दी थी. उसके बाद मार्च 2020 में समय इंडिया विक्स 70 के पार गया था. उस समय कोरोना महामारी के पहले लहर की भारत में शुरुआत हुई थी. महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पूर देश में लॉकडाउन लगा दिया था. इससे बाजार भी घबरा गया था.
बाजार की चाल बताने वाला इंडेक्स
दरअसल इंडिया विक्स इंडेक्स यह बताता है कि मार्केट कितना वोलेटाइल (Volatile) रहने वाला है. इसका पूरा नाम ही Voltility Index है. जब यह इंडेक्स चढ़ता है तो इससे पता चलता है कि इन्वेस्टर घबराए हुए हैं. अगर यह इंडेक्स 15 के आस-पास होता है, तो माना जाता है कि बाजार में गतिविधियां बैलेंस्ड हैं. 15 से नीचे का इंडेक्स बाजार में आने वाली तेजी की ओर इशारा करता है, वहीं दूसरी ओर यह जितना ऊपर जाता है, उतनी ही तेज गिरावट की आशंका रहती है.
देखिए इंडिया विक्स का इशारा
इंडिया विक्स इंडेक्स की चाल पहले से ही बता देती है कि शेयर बाजार किस राह पर बढ़ने वाला है. एनएसई (NSE) पर यह इंडेक्स लगातार गिरावट में है. बीते एक महीने में इंडिसा विक्स इंडेक्स करीब 5.15 फीसदी नीचे आया है. हालिया 5 दिनों में इंडेक्स तेजी से गिरा है. इन 5 दिनों में ही इंडिया विक्स सूचकांक करीब 7.50 फीसदी गिरकर 11.12 अंक के पास आ गया है. यह इसके 52 सप्ताह के निचले स्तर 8.18 से कुछ ही ऊपर है. यह इन्वेस्टर्स के लिए बड़ी राहत की बात है कि इंडेक्स अभी अपने लो लेवल के पास है.
ये भी पढ़ें: कब मिलेगा इस साल का फॉर्म-16? अपडेट हुआ या नहीं, घर बैठे करें चेक, आसान है प्रोसेस