साल का छठा महीना यानी जून समाप्त हो चुका है. इस तरह साल 2023 आधा बीत चुका है. घरेलू शेयर बाजार के लिएये 6 महीने बहुत ज्यादा ठीक तो नहीं रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों में बाजार रैली की राह पकड़ता दिख रहा है. हालांकि मामूली तेजी के बाद भी घरेलू शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स को कमाई जबरदस्त हुई है.
नए उच्च स्तर पर घरेलू बाजार
इस साल दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों में अब तक करीब 6-6 फीसदी की तेजी आई है, जबकि जून महीने के दौरान ये करीब 4-4 फीसदी ऊपर उठे हैं. 30 जून को बीएसई सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 64,715 अंक के पार निकल गया. कारोबार के दौरान यह 64,768.58 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा, जो पिछले 52 सप्ताह का इसका नया उच्च स्तर है. वहीं निफ्टी 30 जून को करीब 217 अंक यानी 1.14 फीसदी की छलांग लगाकर 19,190 अंक के पास बंद हुआ. यह निफ्टी का नया उच्च स्तर है.
खूब फायदे में रहे बाजार के इन्वेस्टर
साल 2023 के पहले छह महीने के दौरान आई तेजी से इन्वेस्टर्स को खासा फायदा हुआ है. इन 6 महीनों में शेयर बाजार के निवेशकों की दौलत में 14.07 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान बाजार के कुछ बड़े शेयरों ने जबरदस्त परफॉर्म किया. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से लार्ज कैप कैटेगरी में आने वाले इन 10 शेयरों के भाव बीते छह महीने के दौरान 60 फीसदी तक ऊपर गए हैं.
50 फीसदी चढ़े इनके भाव
जनवरी से जून 2023 के दौरान लार्ज कैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा तेजी एबीबी इंडिया (ABB India) के शेयरों में आई है. इसका भाव 60 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (Cholamandalam Investment and Finance Company) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में इस दौरान 50-50 फीसदी की तेजी आई है.
इन शेयरों ने भी भरी उड़ान
इन 6 महीने के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), आईटीसी (ITC), सीमेंस (Siemens), ट्रेंट (Trent), इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और डीएलएफ (DLF) के भाव में 30 से 50 फीसदी तक की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: इन 10 स्मॉल कैप फंड ने दी बाजार को मात, साल भर में मिला 45 फीसदी तक रिटर्न