Indian Startup Registration:  स्टार्टअप के मामले में भारत अब विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है. हर साल हजारों की संख्या में स्टार्टअप (Startup in India) खुल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देश में 90,000 स्टार्टअप और 107 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनकी कुल नेट वर्थ 30 बिलियन डॉलर से अधिक है. नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) देश में कई ऐसे नीतियां लाने की कोशिश कर रही है जिससे स्टार्टअप कंपनियों और एंटरप्रेन्योर को और लाभ मिल सके. भारत सरकार (Indian Government) ने देश में स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Indian Startup Registration) को बहुत आसान बना दिया है. नई उद्यमियों के लिए अब स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन बहुत आसान हो गया है. आप केवल 5 आसान स्टेप्स के जरिए अपने स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में-


1. अपने बिजनेस को निगमन करना है आवश्यक


भारत में किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए निगमन की प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है. यह नियमन की प्रक्रिया एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या एक साझेदारी फर्म के रूप में शामिल किया जाना जरूरी है. कंपनी के निगमन का आवेदन कंपनी रजिस्ट्रार फर्म में किया जाएगा. इसके लिए आपको पेंपरवर्क और फीस देना होगा. इसके बाद आपका बिजनेस को निगमन हो जाएगा.


2. स्टार्टअप इंडिया में करें रजिस्टर


बिजनेस को निगमन करने के बाद आपको स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट  startupindia.gov.in  पर क्लिक करें. इसके बाद यहां आपको रजिस्टर विकल्प को चुनें और सभी डिटेल्स फिल करके अकाउंट क्रिएट करें. इसके बाद यहां आप अपनी कंपनी को यहां रजिस्टर कर दें.


3. DPIIT मान्यता प्राप्त करें


डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के जरिए आपकी कंपनी को पर्यावरण कानून, टैक्स छूट आदि जैसे कई डिपार्टमेंट से अप्रूवल और छूट मिलने में मदद मिलती है. ऐसे में किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए DPIIT से मान्यता प्राप्त करना आवश्यक है. DPIIT मान्यता प्राप्त करने के लिए आपको स्टार्टअप इंडिया की ही वेबसाइट ही 'DPIIT Recognition for Startups' विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद यहां 'Schemes and Policies' के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद यहां एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे फिल कर दें. इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.


4. मान्यता आवेदन पत्र को फिल करें-


अपने स्टार्टअप को रजिस्टर कराने के लिए आपको मान्यता फॉर्म को फिल करके जमा करना होगा. इस फॉर्म में आपको ऑफिस एड्रेस, अधिकृत प्रतिनिधि विवरण, पार्टनर/डॉयरेक्टर डिटेल्स आदि फिल करने होंगे. इसके बाद आखिरी में आपको Term and Condition को स्वीकार करें. इसके बाद फॉर्म को फिल कर दें.


5. अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का करें इंतजार


इसके बाद आपके द्वारा सभी डिटेल्स को क्रॉस वेरीफाई किया जाएगा. वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Go First Flights: वित्तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट ने DGCA अधिकारियों की बातचीत, रिवाइवल प्लान पर हुई चर्चा