Layoffs in Startups: इंडियन स्टार्टअप्स ने जनवरी में जुटाए 1.2 अरब डॉलर, फिर भी 2 हजार से ज्यादा की गई नौकरी
Indian Startup Layoffs: छंटनी के दौर में भारतीय स्टार्टअप्स ने 1.2 अरब डॉलर की रकम जुटाई है. वहीं दूसरी ओर कुछ स्टार्टअप्स ने 2 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
Indian Startups Layoffs News: भारतीय स्टार्टअप्स ने इस साल जनवरी में करीब 926 मिलियन डॉलर के 22 बिजनेस डील किए हैं और इन्होंने जनवरी के दौरान करीब 1.2 अरब डॉलर की रकम जुटाई है. शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को 67 डील में 265 मिलियन डॉलर मिले हैं, जबकि 12 ने स्टार्टअप्स के ट्रांजेक्शन का खुलासा नहीं किया है.
आईएएनएस ने स्टार्टअप न्यूज पोर्टल एनट्रेकर की एक शाखा, फिनट्रेकर के रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि शुरुआती दौर के स्टार्टअप्स के लिए औसत डील साइज लगभग 4 मिलियन डॉलर था और इन्होंने इस साल 1.2 अबर डॉलर की रकम जुटाई है. वहीं दूसरी ओर मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 14 स्टार्टअप्स कंपनियों ने जनवरी, 2023 के दौरान 2,100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है.
फोनपे ने सबसे ज्यादा जुटाए पैसे
भारतीय स्टार्टअप्स में जनवरी के दौरान डिजिटल पेमेंट एप वाली कंपनी फोनपे ने कुल फंडिंग में से करीब 350 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जबकि क्रेडिटकी ने 120 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इन दोनों स्टार्टअप्स कंपनियों ने कुल फंड में से 40 फीसदी रकम जुटाई है.
18 कंपनियों का विलय और अधिग्रहण
ईकॉमर्स वेबसाइट में सबसे अधिक डील हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में 60 डील हुई है, जबकि दिल्ली एनसीआर में 15 डील हुई है. वहीं भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने जनवरी में सभी सेगमेंट में 18 विलय और अधिग्रहण देखे हैं. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि की तुलना में 2022 की तुलना में इस साल ज्यादा डील हुए हैं.
इन भारतीय स्टार्टअप्स ने की छंटनी
साल 2023 में 14 स्टार्टअप्स कंपनियों ने 2,135 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इसमें मेडीबडी, स्विगी, शेयरचैट, ओला, डंजो और लीड जैसी कंपनियों ने छंटनी की है. साल 2022 के दौरान भारतीय स्टार्टअप्स ने 20,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
यह भी पढ़ें
Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी को फायदा, मुकेश अंबानी से सिर्फ इतने पायदान दूर