Stock Market Closing On 6th January 2023 : लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. हफ्ते के आखिरी दिन भी बाजार में मुनाफावसूली देखी गई जिसके चलते ये गिरावट आई है. साल 2023 के पांच ट्रेडिंग सेशन में से तीन सेशन में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सआज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 435 अंकों की गिरावट के साथ 60,000 के नीचे 59,901 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127 अंकों की गिरावट के साथ 17,864 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टरों का हाल 

बाजार में एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी सेक्टर के शेयरों को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, इंफ्रा सेक्टर से जुड़े स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 5 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 25 शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 10 शेयरों में तेजी रही जबकि 40 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,879.37 60,537.63 59,669.91 -0.79%
BSE SmallCap 28,777.27 29,049.21 28,693.37 -0.75%
India VIX 15.03 15.44 14.6225 0.0028
NIFTY Midcap 100 31,420.20 31,735.95 31,305.80 -0.76%
NIFTY Smallcap 100 9,656.05 9,753.25 9,616.30 -0.81%
NIfty smallcap 50 4,326.95 4,366.60 4,308.40 -0.73%
Nifty 100 18,013.95 18,200.30 17,951.80 -0.75%
Nifty 200 9,439.35 9,533.95 9,407.00 -0.75%
Nifty 50 17,859.45 18,047.40 17,795.55 -0.74%

तेजी और गिरने वाले शेयर्स

बाजार में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.07 फीसदी, रिलायंस 0.94 फीसदी, नेस्ले 0.57 फीसदी, आईटीसी 0.40 फीसदी, लार्सन 0.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि टीसीएस 2.97 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.81 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.63 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.40 फीसदी और बजाज फाइनैंस 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.


 

बाजार में गिरावट से निवेशकों की नुकसान 

शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 279.81 लाख करोड़ रुपये रहा है जो गुरुवार को 282.03 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों को 2.20 लाख करोड़ रुपये के करीब नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Multibagger Stocks: शेयर बाजार के ऐसे मल्टीबैगर आईपीओ स्टॉक्स जो लिस्टिंग के दिन पिछड़ने के बाद बने 'बाजीगर'