Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में फिर से इतिहास रच दिया है. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 63,000 के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर गया. एनएसई का निफ्टी भी 19,000 की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है. बाजार में घरेलू से लेकर विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते शानदार तेजी देखने को मिली. और आज का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 418 अंकों के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई 63,100 पर बंद हुआ है. तो निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 18,758 अंकों पर क्लोज हुआ है. ये लगातार पांचवां ट्रेडिंग सेशन है जिसमें भारतीय बाजारों ने नई उंचाईयों को छूआ है.

  


सेक्टर का हाल
बाजार में सरकारी बैंक के इंडेक्स को छोड़ दें तो सभी सेक्टर के शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. किरिट पारिख कमिटी की सिफारिशों का असर गैस कंपनियों के शेयर पर देखने को मिला है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी शानदार उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर तेजी के साथ तो 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 42 शेयर तेजी के साथ तो केवल 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए. BSE Sensex पर 3602 शेयरों की जो ट्रेडिंग हुई है उसमें 2070 शेयर तेजी के साथ तो 1429 शेयर गिरकर बंद हुए हैं.   


चढ़ने वाले शेयर्स 
बाजार को ऐतिहासिक स्तरों पर ले जाने में जिन शेयरों का हाथ रहा है उसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल है जो 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है तो अल्ट्राटेक सीमेंट 2.16 फीसदी, पावर ग्रिड 2.14 फीसदी, एचयूएल 1.78 फीसदी, भारती एयरटेल 1.71 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.59 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.51 फीसदी और टाटा स्टील 1.51 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर
बाजार में आज इंडसइंड बैंक का शेयर 1.02 फीसदी, एसबीआई 0.97 फीसदी, एचसीएल टेक 0.66 फीसदी, आईटीसी 0.58 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.33 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.17 फीसदी और टीसीएस 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.   


ये भी पढ़ें 


Gas Prices: महंगे PNG-CNG से मिलेगी राहत, किरिट पारिख समिति ने 4 से 6.5 डॉलर/यूनिट गैस के दाम तय करने की सिफारिश की