Investors Wealth Shoots Up: गुरुवार के बड़े गिरावट के बाद शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए राहत लेकर आया है. विदेशी शेयर बाजार से मिले संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ खुला. जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति में देखते ही देखते 7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1354 तो निफ्टी 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


निवेशकों की संपत्ति में 7.32 लाख करोड़ का इजाफा 
घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी ते बाद के चलते निवेशकों की संपत्ति 7.32 लाख करोड़  रुपये बढ़ गई है. गुरुवार को बाजार बंद होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 2,42,24,179.79 करोड़ रुपये पर आ गया था जो शुक्रवार को मार्केट कैपिटलाईजेशन बढ़कर 2,49,56,943 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


शेयरों के भाव हुए आकर्षक
दरअसल जो निवेशकों बीते दो साल में बाजार में तेजी का लाभ लेने से चूक गए थे रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को निवेश का बड़ा मौका मिल गया है. कई शेयरों में 20 फीसदी से 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ऐसे में निवेशक इस भाव पर शेयर खरीदना चाहते हैं इसलिए गुरुवार को इतने बड़े सदमे के बावजूद शुक्रवार को निवेशकों का उत्साह उफान पर है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 3336 शेयरों की ट्रेडिंग होती है जिसमें शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 2,594 शेयरों में तेजी है और केवल 629 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. 113 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं है. 233 शेयरों में अपर सर्किट लगा है.  


गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 13.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. बाजार ने अपने नुकसान की कुछ हदतक तो भरपाई कर ली है.  लेकिन पूरी तरह भरपाई होना अभी बाकी है. 


ये भी पढ़ें


देश में घट रही बाइक्स और स्कूटर्स की सेल, चालू वित्त वर्ष में टू-व्हीलर्स की बिक्री 8-10 फीसदी गिरने के आसार


यूक्रेन संकट लंबा चला और क्रूड के बढ़ते दाम नहीं रुके तो भारत पर असर दिखेगा, इंपोर्ट बिल में 15 फीसदी उछाल की आशंका