Investors Wealth: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 31 जुलाई 2024 के दिन ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ है. बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 462.38 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. इसके साथ ही भारतीय बाजार का मार्केट कैप 5.5 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है. 


ऑलटाइम हाई पर बाजार का मार्केट कैप 


बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 462.38 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है. मार्केट कैप जैसे ही 460.91 लाख करोड़ रुपये के पार गया डॉलर टर्म्स में मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.5 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर चला गया. 22 मई, 2024 को पहली बार भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार गया था. और ढाई महीने से भी कम समय में भारतीय शेयर बाजार के मार्केट में आधे ट्रिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है. 


5.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ मार्केट कैप


भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन के सफर पर नजर डालें तो 28 मई 2007 को पहली बार मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर को पार गया था. 2 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप होने में दो दशक लग गए. 3 ट्रिलियन डॉलर से 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप होने में दो साल से भी कम समय लगा है. 4 से 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप होने में छह महीने से भी कम वक्त लगा है. बीते साल 29 नवंबर, 2024 को पहली बार भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक लक्ष्य को पार करने में सफल रहा था. और महज आठ महीने बाद भारतीय शेयर बाजार के मार्केट वैल्यूएशन में 1.5 ट्रिलियन डॉलर के उछाल के साथ 5.5 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है.


2 महीने में 70 लाख करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप 


4 जून 2024 को जब लोकसभा चुनावों के नतीजे आए उस दिन राजनीतिक अस्थिरता के डर के चलते भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप एक ही दिन में 30 लाख करोड़ रुपये घटकर 393 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया था. लेकिन उस दिन के बाद से लेकर अब तक दो महीने में भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में 70 लाख करोड़ रुपये के करीब उछाल आ चुका है.   


ये भी पढ़ें 


Budget 2024: सेंट्रल ट्रेड यूनियन सरकार के बजट के खिलाफ खोलेंगी मोर्चा, भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह पर होगा विरोध का शंखनाद