Stock Market Mayhem: 4 ट्रिलियन डॉलर के नीचे जा लुढ़का भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप, 14 महीनों में 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान
दिसंबर 2023 में भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 5.14 ट्रिलियन के लेवल पर जा पहुंचा था. यानी इस लेवल से मार्केट कैप में 1 ट्रिलियन डॉलर का सेंध लग चुका है.

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में तेज बिकवाली के चलते 14 महीने में पहली बार बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर के नीचे जा फिसला है. डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी कमजोरी और शेयर बाजार में बिकवाली के चलते मार्केट कैप में ये गिरावट आई है. भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप घटकर 3.99 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है जो कि 4 दिसंबर 2023 के बाद सबसे कम है. दिसंबर 2023 में भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 5.14 ट्रिलियन के लेवल पर जा पहुंचा था. यानी इस लेवल से मार्केट कैप में 1 ट्रिलियन डॉलर का सेंध लग चुका है.
सितंबर 2024 के आखिरी हफ्ते से भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली के चलते तेज गिरावट देखी जा रही है. विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से अपना पैसा वापस निकाल रहे हैं. इस लेवल से सेंसेक्स में 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है तो निफ्टी 13 फीसदी गिर चुका है. निफ्टी 26000 के लेवल से 23000 के नीचे तो सेंसेक्स 86000 के लेवल से 76000 के नीचे फिसल चुका है. निफ्टी मिडकैप इँडेक्स 60000 से गिरकर 50000 के नीचे आ चुका है. इस तेज गिरावट के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी कोढ़ में खाज का काम कर रही है. 2025 में डॉलर के मुकाबले रुपया 1.5 फीसदी गिर चुका है.
आज के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 423 और निफ्टी 160 अंक गिरकर 75700 और 22867 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी का मिडकैप इँडेक्स 1150 अँक नीचे जा लुढ़का है. स्मॉल कैप इंडेक्स में 500 अंकों के करीब गिरावट देखी जा रही है. पिछले पांच महीने से लगातार जारी गिरावट के बाद कई स्टॉक्स के रेट आधे हो चुके हैं. इसी के चलते भारतीय बाजार के मार्केट कैप में तेज गिरावट देखने को मिली है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय बाजारों से 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश वापस निकाल चुके हैं जिससे बाजार पर दबाव है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
