Stock Market Closing On 22st July 2022: लगातार छठे कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. विदेशी निवेशकों की ओर से फिर से खरीदारी लौटने के चलते बाजार में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्स फिर से 56,000 अंकों के ऊपर जा पहुंचा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ 56,072 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 16,719 अंकों पर बंद हुआ है.
बाजार का हाल
शेयर बाजार में आज आईटी, फार्मा, एनर्जी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंकिंग, मेटल्स, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 32 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 18 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर हरे निशान में तो 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 5.03 फीसदी, एचडीएफसी 2.37 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.34 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.14 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.74 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.62 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.42 फीसदी, एचयूएल 1.29 फीसदी, नेस्ले 0.74 फीसदी, सन फार्मा 0.74 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंफोसिस 1.73 फीसदी, एनटीपीसी 1.19 फीसदी, पावर ग्रिड 0.83 फीसदी, विप्रो 0.80 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.56 फीसदी, एचसीएल टेक 0.49 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.40 फीसदी, टीसीएस 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Power Tariff Hike Likely: इंपोर्टेड कोयले से चलेगा पावर प्लांट, लग सकता है महंगी बिजली का करंट!