भारतीय शेयर बाजार पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के पार हुआ क्लोज, 9 दिनों में 22.60 लाख करोड़ बढ़ा वैल्यू
BSE Market Capitalisation: 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ ही भारतीय शेयर बाजार दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन चुका है.
Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (5 Trillion Dollar) मार्केट कैप के ऊपर जाकर बंद हुआ है. मंगलवार 21 मई, 2024 को भारतीय शेयर बाजार ने पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप को छूने में कामयाब रहा था. लेकिन आज के सेशन में शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर जाकर बंद हुआ है.
भारतीय शेयर बाजार के बंद होने पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) 415.94 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो कि पिछले सेशन में 414.62 लाख करोड़ रुपये (4.97 ट्रिलियन डॉलर) रहा था. इसी के साथ डॉलर टर्म्स में मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार जाकर बंद हुआ है. आज लगातार नौवां कारोबारी सत्र है जिसमें निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है.
शुक्रवार 10 मई 2024 को लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 393.34 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. उसके बाद नौ दिनों के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप 22.60 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ चुका है. मेहता इक्विटीज लिमिटेड के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, ग्लोबल स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद बाजार एक दायरे में रहा और कारोबार के दौरान ज्यादातर समय पॉजिटिव मोड में ट्रेड करता रहा.
5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप की उपलब्धि के साथ ही भारतीय शेयर बाजार दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार होने की उपलब्धि हासिल कर चुका है. अमेरिकी शेयर बाजार पहले स्थान पर है. जबकि चीन दूसरे, जापान तीसरे, हांगकांग चौथे स्थान पर है. पिछले वर्ष 29 नवंबर, 2024 को पहली बार भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक लक्ष्य को पार करने में सफल रहा था. लेकिन महज छह महीने के भीतर भारतीय शेयर बाजार का मार्केट वैल्यूएशन में एक ट्रिलियन डॉलर के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें