हफ्ते के पहले सत्र में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स 49000 के पार हुआ क्लोज
Stock Market Today: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 397.86 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. निवेशकों की संपत्ति में 4.39 लाख साथ करोड़ का इजाफा देखने को मिला है.
![हफ्ते के पहले सत्र में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स 49000 के पार हुआ क्लोज Indian Stock Market Closes After Big Rally IN FMCG CG Banking Stocks Nifty Midcap Index Closes Above 49000 Points हफ्ते के पहले सत्र में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स 49000 के पार हुआ क्लोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/f29d6144e97c82990616e37c450237c51713781079379267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 22 April 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते की शुरुआत बेहद शानदार रही है. कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजे, कच्चे तेल के दामों में गिरावट और ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी देखी गई. एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 49,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 560 अंकों के उछाल के साथ 73,648 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190 अंकों के उछाल के साथ 22,336 अंकों पर बंद हुआ है.
मार्केट कैप में 4.24 लाख करोड़ का उछाल
भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की ओर से खरीदारी लौटने के कारण बाजार में जोरदार उछाल के चलते मार्केट कैपिलाइजेशन बढ़ा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 397.86 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 393.47 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सत्र में मार्केट कैप में 4.39 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
बाजार में सेक्टोरल तेजी
बाजार में सबसे बड़ी तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, फार्मा, ऑटो, आईटी, बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स भी तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते दोनों ही इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 44 तेजी के साथ और केवल 6 शेयर गिरकर बंद हुए. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 तेजी के साथ और 3 गिरावट के साथ बंद हुए.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
लार्सन का शेयर 2.70 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.45 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.32 फीसदी, एसबीआई 2.12 फीसदी, विप्रो 2.02 फीसदी, इंफोसिस 1.62 फीसदी, एचसीएल टेक 1.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एनटीपीसी 1.82 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.08 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)