Stock Market Closing: लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में ऐतिसाहिक उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, IT स्टॉक्स ने भरा जोश
Share Market Update: सेंसेक्स 184 अंकों की तेजी के साथ 63,284 अंकों पर तो निफ्टी 54 अंकों की उछाल के साथ 18,812 पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 1st December 2022: लगातार छठे ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुआ है. बाजार भले ही हरे निशान में बंद हुआ है लेकिन ऊपरी स्तरों काफी नीचे गिरकर बंद हुआ है. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 63,583 के अंकों पर तो निफ्टी 18867 अंकों पर जा पहुंचा था. लेकिन दिन में बाजार में ऊपरी लेवल से मुनाफावसूली देखी गई. और आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 184 अंकों की तेजी के साथ 63,284 अंकों पर तो निफ्टी 54 अंकों की उछाल के साथ 18,812 पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के कारोबारी सत्र में जिन शेयरों में तेजी रही उसमें आईटी, मेटल्स, बैंकिंग, मीडिया, इंफ्रा, कमोडिटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में शेयर में तेजी देखी गई. तो ऑटो, फार्मा,एफएमसीजी, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयरों में तेजी देखी गई तो 23 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर में तेजी के साथ बंद हुआ है तो 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज के ट्रेडिंग सत्र में 3636 शेयरों में 2076 शेयर में तेजी रही और 1408 शेयर गिरकर बंद हुए. 156 शेयर नए हाई पर बंद हुआ है.बीएसई में लिस्टेड शेयर का मार्केट कैप 289.88 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
तेजी वाले शेयर्स
आज जिन शेयरों में तेजी रही उनपर गौर करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 2.86 फीसदी, टाटा स्टील 2.79 फीसदी, टीसाएस 2.44 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.27 फीसदी, विप्रो 1.63 फीसदी, इंफोसिस 1.54 फीसदी, एचसीएल टेक 1.37 फीसदी, लार्सन 1.27 फीसदी, एसबीआई 0.92 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें आईसीआईसीआई बैंक 1.41 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.06 फीसदी, पावर ग्रिड 0.94 फीसदी, एचयूएल 0.65 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.61 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.41 फीसदी, रिलायंस 0.35 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.