Stock Market Closing On 12 January 2024: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शानदार रहा है. आईटी शेयरों में भारी खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी नए ऐतिहासिक हाई पर जाकर बंद हुआ है. सेंसेक्स में 800 से ज्यादा तो निफ्टी में 250 अंकों की रैली देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 847 अंकों के उछाल के साथ 72,568 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 248 अंकों के उछाल के साथ 21,894 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी अब 22,000 के आंकड़े से कुछ ही फासले की दूरी पर है. सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी आईटी स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1800 या 5.14 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, फार्मा, मीडिया और आईटी स्टॉक्स गिरावट के साथ क्लोज हुए. आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानजार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 स्टॉक्स तेजी के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 20 शेयर गिरकर बंद हुए.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 72,568.45 72,720.96 71,982.29 1.18%
BSE SmallCap 44,503.70 44,644.04 44,472.97 0.41%
India VIX 13.10 13.29 12.42 2.60%
NIFTY Midcap 100 47,512.60 47,595.40 47,363.65 0.37%
NIFTY Smallcap 100 15,544.65 15,609.70 15,526.90 0.44%
NIfty smallcap 50 7,369.65 7,406.05 7,332.55 0.81%
Nifty 100 22,159.25 22,192.75 22,003.15 0.99%
Nifty 200 11,960.85 11,978.55 11,885.75 0.89%
Nifty 50 21,894.55 21,928.25 21,715.15 1.14%

चढ़ने - गिरने वाले शेयर 

आज के ट्रेड में इंफोसिस 7.84 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.73 फीसदी, टीसीएस 3.89 फीसदी, विप्रो 3.88 फीसदी, एसबीआई 2.17 फीसदी, लार्सन 1.73 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.30 फीसदी, भारती एयरटेल 1.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि बजाज फिनसर्व 1.05 फीसदी, पावर ग्रिड 0.97 फीसदीस एचडीएफसी बैंक 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

मार्केट कैप में 3 लाख करोड़ रुपये का उछाल 

शेयर बाजार में भारी तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप बाजार के इंडेक्स के समान रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. आज के ट्रेड में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 370.44 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 370.48 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपया का उछाल आया है. 

ये भी पढ़ें 

Infosys-TCS Update: तीसरी तिमाही में भी टीसीएस - इंफोसिस के हेडकाउंड में गिरावट, 11,961 घट गई कर्मचारियों की संख्या