Stock Market Closing On 14 December 2023: गुरुवार 14 दिसंबर 2023 को भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है. अमेरिकी फेड रिजर्व सेंट्रल ने ब्याज दरें नहीं बढ़ाई साथ ये कह दिया कि 2023 में ब्याज दरों में तीन बार कटौती हो सकती है. इस खबर के चलते अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए. तो इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया. आईटी बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक हाई पर जाकर बंद हुआ है. सेंसेक्स में एक समय 1000 तो निफ्टी में करीब 300 अंकों की तेजी देखने को मिली. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 944 अंकों के उछाल के साथ 70,529 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 265 अंकों के उछाल के साथ 21,190 अंकों पर बंद हुआ है. 


आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी 


आज के ट्रेड में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1177 अंकों की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा निफ्टी बैंकिंग में 640 अंकों की तेजी रही. फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एफएमसीजी, एनर्जी, कमेडिटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में फिर से जोरदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 तेजी के साथ और 7 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 36 तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए.   


निवेशकों की संपत्ति में उछाल 


शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बीएसई का मार्केट कैप 355.12 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो कि ऐतिहासिक हाई है. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में सेल के शेयर में 7.46 फीसदी, एमफैसिस में 7.23 फीसदी, इंफोएज 7.04 फीसदी, इंडस टावर 7 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज 6.58 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि मैक्स फाइनेंशियल 3.65 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 2.34 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.    


ये भी पढ़ें 


IT Stocks: फेड रिजर्व के 2024 में ब्याज दरें घटाने के संकेत ने भरा आईटी स्टॉक्स में जोश, निफ्टी IT इंडेक्स में 1100 अंकों की उछाल