Stock Market Closing On 29 November 2023: बुधवार 29 नवंबर 2023 का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के बेहद ऐतिहासिक रहा. एक तो बाजार में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत रिकॉर्ड तेजी रही जिसके चलते निफ्टी 20,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा. तो ये पहला मौका है जब भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाईजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया. बैंकिंग, आईटी और ऑटो स्टॉक्स में शानदार तेजी की बदौलत बीएसई सेंसेक्स 728 अंकों के उछाल के साथ 66,901 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207 अंकों की तेजी के साथ 20097 पर जाकर क्लोज हुआ. 


सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक में शानदार तेजी रही. बैंक निफ्टी 686 अंकों के उछाल के साथ 44,566 अंकों पर क्लोज हुआ. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएणसीजी, मेटल्स, इंफ्रा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और रियल एस्टेट स्टॉक्स में गिरावट रही. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जोरदार खऱीदारी के चलते इन इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ और 4 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर तेजी के साथ  और 9 गिरकर बंद हुए. 


निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ का उछाल 


आज के ट्रेड में बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप में जोरदार उछाल देखने को मिला. बीएसई मार्केट कैप 333.26 लाख करोड़ पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 331.05 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 2.20 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में एक्सिस बैंक 3.92 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.38 फीसदी, विप्रो 2.32 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.09 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं नेस्ले 0.67 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.49 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Cyber Fraud: बढ़ते ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के बाद सरकार ने की बड़ी बैठक, धोखाधड़ी में शामिल 70 लाख मोबाइल कनेक्शन काटा गया