(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Update: तीन दिनों की शानदार तेजी के बाद साल 2022 में पहली बार गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
Stock Market Update: सेंसेक्स 621 अंकों की गिरावट के साथ 59,601 अंक और निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 17,745 अंकों पर बंद हुआ.
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन मायूसी भरा रहा. 2022 के पहले ट्रेडिंग सेशन में बाजार में तेजी देखी गई थी. लेकिन गुरुवार को निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट आ गई. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 621 अंकों की गिरावट के साथ 59,601 अंक और निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 17,745 अंकों पर बंद हुआ. इससे पहले एक वक्त सेंसेक्स 913 अंक तो निफ्टी 270 अंकों तक जा लुढ़का था.
शेयर बाजार में आज बैंकिंग सेक्टर, आईटी सेक्टर, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा सेक्टर, एफएमसीजी, मेटल्स और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई जिसके चलते बाजार में गिरावट आई. हालांकि स्मॉल कैप, मिड कैप शेयरों में तेजी रही. चढ़ने वाले सेक्टर्स में ऑटो सेक्टर, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूनर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई.
ये भी पढ़ें: Income Tax Return: जानें किसने आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन नहीं बढ़ाने पर इनकम टैक्स विभाग को थमाया नोटिस
चढ़ने वाले शेयर्स
यूपीएल 2.39 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.96 फीसदी, बजाज ऑटो 1.78 फीसदी, भारती एयरटेल 1.49 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.37 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.01 फीसदी. हिंडाल्को 0.79 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए. टाइटन, कोल इंडिया एक्सिस बैंक ओएनजीसी के शेयर भी रहे निशान में बंद हुए.
गिरने वाले शेयर्स
गुरुवार के ट्रेड में गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो जेएसडब्ल्यु स्टील 2.96 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.62 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.62 फीसदी, श्री सीमेंट्स 2.52 फीसदी, रिलायंस 2.15 फीसदी और अडानी पोर्ट्स के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक भी गिरावट के साथ बंद हुए.