Stock Market Closing On 26 June 2023: हफ्ते का पहला कारोबारी भारतीय शेयर बाजार के दोनों  इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन भारतीय बाजार के लिए आज का स्टार परफॉर्मर मिड कैप सेक्टर के शेयर्स रहे. निवेशकों की तरफ से मिड कैप शेयरों में गजू की खरीदारी देखने को मिली है. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62,970 अंकों पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंकों के उछाल के साथ 18,691 अंकों पर बंद हुआ है.  

सेक्टरोल अपडेट 

आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मी़डिया, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है जबकि ऑयल एंड गैस, इंफ्रा, एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. आज के ट्रेड में मिड कैप सेक्टर के स्टॉक्स में निवेशकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदारी देखनमे को मिली है. मिड कैप इंडेक्स 320 या 0.92 फीसदी के उछाल के साथ 35,120 अंकों पर बंद हुआ है. स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 36 शेयर तेजी के साथ तो 14 नीचे गिरकर बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE MidCap 28,275.90 28,293.07 27,911.73 1.07%
BSE Sensex 62,960.17 63,136.09 62,853.67 -0.03%
BSE SmallCap 32,234.89 32,244.26 31,945.37 0.76%
India VIX 11.40 11.93 11.24 1.42%
NIFTY Midcap 100 35,120.45 35,157.25 34,659.75 0.92%
NIFTY Smallcap 100 10,689.85 10,699.00 10,592.20 0.62%
NIfty smallcap 50 4,796.35 4,802.35 4,749.15 0.81%
Nifty 100 18,632.75 18,654.95 18,578.05 0.20%
Nifty 200 9,866.90 9,874.80 9,827.20 0.30%
Nifty 50 18,691.20 18,722.05 18,646.70 0.14%

निवेशकों की संपत्ति में 1.22 लाख करोड़ रुपये का इजाफा 

आज के ट्रेड में शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई का मार्केट कैप बाजार बंद होने पर 290.67 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले टेडिंग सेशन में 289.45 लाख करोड़ रुपये रह था. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 1.22 लाख करोड़ का इजाफा देखने को मिला है. 

ये भी पढ़ें 

Housing Projects: परेशान होम बायर्स को राहत देने की तैयारी, अटके हुए लाखों हाउसिंग यूनिट्स को पूरा करने के लिए फंड मुहैया कराएगी सरकार!