Stock Market Closing On 19th December: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. बीते हफ्ते के आखिरी दो दिनों में बड़ी गिरीवट देखने के बाद इस हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. और आज कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 468 अंक या 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 61,835 तो एनएसई का निफ्टी 151 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 18,420 अंकों पर बंद हुआ है.   

सेक्टर का हाल

बाजार में आज आईटी और सरकारी बैंकों को छोड़ दें तो सभी सेक्टरों के शेयरों में तेजी देखी गई. बैंक निफ्टी 0.45 फीसदी, निफ्टी ऑटो 1.59 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.08 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस, इंफ्रा, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में भी तेजी रही.  मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 61,806.19 61,844.92 61,265.31 0.0076
BSE SmallCap 29,602.03 29,656.71 29,482.65 0.0029
India VIX 13.55 14.49 13.5 -3.68%
NIFTY Midcap 100 32,186.85 32,207.95 31,843.25 0.0055
NIFTY Smallcap 100 10,064.00 10,097.10 10,009.75 0.0046
NIfty smallcap 50 4,475.15 4,498.40 4,455.40 0.0036
Nifty 100 18,604.50 18,616.45 18,419.45 0.0086
Nifty 200 9,738.45 9,744.30 9,641.85 0.0082
Nifty 50 18,420.45 18,431.65 18,244.55 0.0083

शेयरों की चाल 

शेयरों के चाल पर नजर डालें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे बड़ी तेजी देखी गई है. एम एंड एम 2.97 फीसदी, पावर ग्रिड 2.65 फीसदी, भारती एयरटेल 2.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं टीसीएस, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और सन फार्मा गिरावट के साथ बंद हुए.  

मार्केट कैप में उछाल 

शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 287.89 लाख करड़ो रुपये रहा है जो पिछले क्लोजिंग में 285.66 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों की संपत्ति में 2.23 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है. 

ये भी पढ़ें

Multibagger Stock: IPO लाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने 3 महीनों में दिया 800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न! आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर?