Stock Market Closing On 27 June 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल साबित हुआ है. जैसे ही एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बैंक के एक जुलाई से विलय के लागू होने की खबर आई, बैकिंग स्टॉक्स में खरीदारी लौटी. बैंक निफ्टी में 500 से ज्यादा अंकों की उछाल देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 446 अंकों के उछाल के साथ 63,416 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंकों के उछाल के साथ 18,817 अंकों पर बंद हुआ है. 


सेक्टोरल अपडेट 


आज के ट्रेड में सबसे शानदार तेजी बैंकिंग और फाइनैंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में देखी गई है. बैंकिंग शेयरों में खऱीदारी के चलते बैंक निफ्टी 44,000 के आंकड़े को पार कर गया. बैंक निफ्टी 480 अंकों के उछाल के साथ 44,121 अंकों पर क्लोज हुआ है. दूसरे सेक्टर्स पर नजर डालें तो ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. जबकि ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. 


मिड कैप इंडेक्स में मिड कैप शेयरों में खरीदारी के चलते शानदार तेजी देखने को मिली है. स्मॉल कैप स्टॉक्स भी शानदार उछाल के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए. 


निवेशकों की संपत्ति में 1.44 लाख करोड़ रुपये का उछाल 


शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई का मार्केट कैप बाजार बंद होने पर 292.11 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 290.67 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 1.44 लाख करोड़ का उछाल देखने को मिला है. बहरहाल बुधवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे. पहले बाजार बुधवार को बंद था. लेकिन अब ईद की छुट्टी गुरुवार को होगी. 


ये भी पढ़ें 


Tomato Price Hike: टमाटर के बढ़ते दाम से सब परेशान, शतक लगाने के बाद इन शहरों में पहुंचा 100 रुपये के पार