Stock Market Closing On 17th October 2022: शेयर बाजार में दिवाली की शुरुआत हो चुकी है. दिवाली के ठीक पहले वाले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. बैंकिंग, एनर्जी स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार शानदार उछाल के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 492 अंकों के उछाल के साथ 58,410 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134 अंकों की तेजी के साथ 17,320 अंकों पर क्लोज हुआ है.
बाजार में आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एनर्जी, फार्मा, एमएफसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई. जबकि मेटल्स, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. बाजार में आज स्मॉल कैप और मिड कैप सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. निफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 23 शेयर हरे निशान में तो 7 शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए.
चढ़ने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में तेजी रही उनपर नजर डालें तो एसबीआई 3.20 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.05 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.97 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.84 फीसदी, एनटीपीसी 1.64 फीसदी, इंडसइँड बैंक 1.58 फीसदी, रिलायंस 1.44 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.39 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो हिंडाल्को 2.23 फीसदी, लार्सन 1.49 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.37 फीसदी, एचसीएल टेक 0.79 फीसदी, विप्रो 0.58 फीसदी, टाटा स्टील 0.55 फीसदी, ब्रिटैनिया 0.49 फीसदी, बीपीसीएल 0.44 फीसदी, पावर ग्रिड 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
बाजार में आज कुल 3701 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1609 शेयर तेजी के साथ तो 1926 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 271.74 लाख करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें