फेड चेयरमैन के बयान ने भारतीय शेयर बाजार में भरा जोश, भारी तेजी के साथ हुआ बंद, 6 लाख करोड़ मार्केट कैप बढ़ा
Stock Market Update: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप बढ़कर 380 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 374.12 लाख करोड़ रुपये रहा था.
Stock Market Closing On 21 March 2024: अमेरिकी फेड रिजर्व के चेयरमैन के 2024 में तीन बार ब्याज दरों में कटौती के बयान से दुनियाभर के शेयर बाजार का जोश हाई हो गया है है जिसमें भारतीय शेयर बाजार भी शामिल है. इसी का नतीजा है कि गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में निवेशकों की ओर से भारी खरीदारी रही. खासतौर से मिडकैप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी रही जिसके चलते निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 539 अंकों के उछाल के साथ 72,641 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172 अंकों की तेजी के साथ 22012 पर क्लोज हुआ है. निफ्टी फिर से 22000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है.
6 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति!
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप बढ़कर 380 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 374.12 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 5.88 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1113 अंकों के उछाल के साथ 47000 के पार जाकर क्लोज हुआ है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 366 अंकों ती तेजी के साथ बंद हुआ है. सेक्टर्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर्स के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए और कोई भी सेक्टर लाल निशान में नहीं देखा गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 तेजी के साथ और 4 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 43 तेजी के साथ 7 गिरकर बंद हुए.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में बीपीसीएल 3.73 फीसदी, एनटीपीसी 3.62 फीसदी, पावर ग्रिड 3.44 फीसदी, टाटा स्टील 3.06 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि भारती एयरटेल 0.89 फीसदी ओएनजीसी 0.34 फीसदी की गिरावट रही है.
ये भी पढ़ें