Stock Market Closing On 13th October 2022: आज का दिन भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market) निवेशकों के लिए बेहद निराशानजक साबित हुआ है. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. आज का कारोबार खत्म पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स ( Sensex) 390 अंकों की गिरावट के साथ 57,235 अंकों पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ( Nifty) 109 अंकों की गिरावट के साथ 17,014 पर बंद हुआ है. 


बाजार में आज के ट्रेडिंग सेशन में कुल 3562 शेयरों में 1309 शेयर तेजी के साथ बंद हुए तो 2119 शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. जबकि 200 शेयर अपर सर्किट के साथ तो 180 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये घटकर 269.90 लाख करोड़ रहा है.  


बाजार में डिफेंसिव सेक्टर माने जाने वाले सेक्टर फार्मा क्षेत्र ( Pharma Sector) के शेयरों में खरीदारी देखी गई. मेटल्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. जबकि बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ तो 34 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ बंद हुए. 


आज के कारोबारी सत्र में एचसीएल टेक 3.19 फीसदी, सन फार्मा 1.30 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.60 फीसदी, रिलायंस 0.37 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.08 फीसदी तो नेस्ले 0.05 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि विप्रो 7.03 फीसदी, एसबीआई 2.36 फीसदी, लार्सन 1.85 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.60 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


India In Debt Trap: भारत पर बढ़ता जा रहा कर्ज का बोझ, 2022 के आखिर तक GDP का 84% रह सकता है कर्ज का अनुपात