Stock Market Closing On 12th October 2022: दो दिन की मायूसी के बाद बुधवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतर रहा. निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. हालांकि पूरे दिन बाजार में उटापटक देखने को मिली थी. एक समय बाजार लाल निशान के कारोबार कर रहा था. पर दोपहर बाद बाजार में खरीदारी लौटी. और आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 478 अंकों की तेजी के साथ 57,625 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,000 के आंकड़े को पार करते हुए 140 अंकों की तेजी के साथ 17,123 अंकों पर क्लोज हुआ है.


सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में मीडिया सेक्टर को छोड़ दूसरे सभी सेक्टर्स के शेयरों में खरीदारी देखी गई.  आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एफएमसीजी जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए.  स्मॉल कैप इंडेक्स और मिड कैप इंडेक्स में भी खरीदारी देखी गई.  निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 43 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 7 शेयरों में गिरावट देखी गई.  सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 25 शेयर तेजी के साथ तो 5 शेयर गिरावट के साथ  बंद हुए.


बाजार में कुल 3571 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1681 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए तो 1760 शेयरों में गिरावट रही. 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 200 शेयर में अपर सर्किट देखने को मिला तो 162 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 271.67 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.  


जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन, अल्ट्राटेक सीमेंट तेजी के साथ तो एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी. भारती एयरटेल, टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Recession In United States: राष्ट्रपति Joe Biden ने माना अमेरिका में आ सकती है मंदी!


5G Services in India: Airtel-Jio को कड़ी टक्कर देने के लिए गौतम अडानी तैयार! मिला फुल टाइम लाइसेंस