Stock Market Closing On 17 October 2023: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है. सोमवार को एचडीएफसी बैंक के बेहतर तिमाही नतीजे और अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार हरे निशान में खुला और पूरे दिन तेजी के साथ ट्रेड करते हुए हरे निशान में ही क्लोज हुआ. हालांकि आखिरी घंटों में बाजार में दिन के हाई से थोड़ा नीचे जा फिसला. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 261 अंकों के उछाल के साथ 66,428 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों के उछाल के साथ 19,811 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते तेजी रही. इसके अलावा एफएमसीजी, एनर्जी, कमोडिटी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस मेटल्स, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि केवल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. आज के ट्रेड में एक बार फिर मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयर तेजी के साथ और निफ्टी के 50 शेयरों मे 38 शेयर तेजी के साथ और 12 गिरावट के साथ बंद हुए. 

         
इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 66,428.09 66,559.82 66,309.18 0.39%
BSE SmallCap 38,585.62 38,684.69 38,522.01 0.70%
India VIX 10.70 11.07 10.43 -3.39%
NIFTY Midcap 100 40,733.35 40,849.45 40,666.30 0.35%
NIFTY Smallcap 100 13,054.95 13,078.00 13,020.20 0.88%
NIfty smallcap 50 6,036.65 6,044.70 6,015.10 1.06%
Nifty 100 19,758.90 19,792.75 19,726.30 0.40%
Nifty 200 10,600.80 10,618.65 10,583.50 0.39%
Nifty 50 19,811.50 19,849.75 19,775.65 0.40%

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 323.80 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 321.91 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.89 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में पावर ग्रिड 1.97 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.18 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.15 फीसदी, आईटीसी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि टाटा मोटर्स 1.54 फीसदी, लार्सन 1.15 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.71 फीसदी, टीसीएस 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

OPS Vs NPS: मध्य प्रदेश कैडर के इन आईएएस अधिकारियों को मिली ओल्ड पेंशन स्कीम की सौगात, केंद्र सरकार के फैसले के बाद मिला लाभ