Stock Market Closing On 2nd January 2023: नए साल के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. निवेशकों की खरीदारी खासतौर से मेटल्स सेक्टर में तेजी के चलते बाजार में ये उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स फिर से 61,000 के पार जाने में कामयाब रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 61,168 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 92 अंकों के उछाल के साथ 18,197 पर बंद हुआ है. 

सेक्टरोल अपडेट 

नए साल के पहले दिन बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल्स,एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी मेटल्स 2.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि फार्मा, कंजम्प्शन, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र के शेयर में गिरावट देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ तो 20 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर तेजी के साथ तो 8 गिरावट के साथ बंद हुए. 

 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 61,192.62 61,202.22 60,764.63 0.0058
BSE SmallCap 29,182.97 29,188.26 28,933.69 0.0089
India VIX 14.685 15.4525 14.5675 -1.23%
NIFTY Midcap 100 31,786.45 31,811.35 31,498.05 0.0088
NIFTY Smallcap 100 9,798.60 9,807.25 9,704.35 0.0069
NIfty smallcap 50 4,386.05 4,393.05 4,336.00 0.0102
Nifty 100 18,334.30 18,350.90 18,237.45 0.0041
Nifty 200 9,599.75 9,607.70 9,544.50 0.0047
Nifty 50 18,197.45 18,215.15 18,086.50 0.0051


निवेशकों की संपत्ति में उछाल

नया साल का पहला कारोबारी दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद शुभ साबित हुआ है. निवेशकों की संपत्ति में 1.41 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 283.85 लाख करोड़ रुपये रहा है जो शुक्रवार 30 दिसंबर, 2022 को 282.44 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. 

ये भी पढ़ें 

PPF - Sukanya Samriddhi Yojana: पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशक ब्याज दर नहीं बढ़ाये जानें से हैं निराश!