Stock Market Closing On 2 November 2023: दो दिनों के लगातार गिरावट के बाद गुरुवार का ट्रेडिंग सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स फिर से 64,000 तो निफ्टी 19,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा. बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. मिड कैप स्टॉक्स में भी खरीदारी रही. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 490 अंकों के उछाल के साथ 64,081 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144 अंकों के उछाल के साथ 19,133 अंकों पर क्लोज हुआ है.  

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. बैंकिंग स्टॉक्स के अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, फार्मा, इंफ्रा जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही. निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. स्मॉल कैप इंडेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 स्टॉक्स तेजी के साथ और केवल 2 शेयरों में गिरावट रही. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर तेजी के साथ और 9 गिरावट के साथ बंद हुए.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 64,144.71 64,202.64 63,815.35 0.87%
BSE SmallCap 37,251.42 37,278.56 37,129.98 1.00%
India VIX 11.08 12.05 10.95 -8.07%
NIFTY Midcap 100 39,312.45 39,351.70 39,055.45 1.39%
NIFTY Smallcap 100 12,809.90 12,826.90 12,735.85 1.34%
NIfty smallcap 50 5,933.40 5,944.05 5,889.40 1.65%
Nifty 100 19,107.25 19,128.15 19,028.15 0.87%
Nifty 200 10,248.15 10,257.55 10,205.05 0.95%
Nifty 50 19,133.25 19,175.25 19,064.15 0.76%

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 313.35 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले कारोबारी सेशन में 310.25 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में मार्केट कैपिटलाईजेशन में 3.05 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

तेजी और गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में डेल्टा कॉर्प 7.63 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 7.42 फीसदी, आरईसी 6.91 फीसदी, पावर फाइनेंस 6.38 फीसदी, भेल 5.35 फीसदी, इंडस टॉवर 5.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा का स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Gold Demand: वैश्विक अनिश्चितता और महंगाई के चलते बढ़ी सोने की ग्लोबल डिमांड, 9 महीने में सेंट्रल बैंकों ने खरीदा 800 टन सोना